भारत के पूर्व क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक

1960 के दशक के दिग्गज भारतीय क्रिकेटर सलीम दुर्रानी का रविवार को निधन हो गया।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनके निधन पर शोक व्यक्त किया है। दुर्रानी भारतीय टीम के काफी मशहूर ऑलराउंडर थे जिन्हें हमेशा आक्रामक बल्लेबाजी के अलावा ऑफ स्पिन बॉलिंग के लिए जाना जाता था।

सलीम दुर्रानी अपने छोटे भाई जहांगीर दुर्रानी के साथ गुजरात के जामनगर में रह रहे थे। उनका इस साल जनवरी में जांघ की हड्डी टूट जाने के बाद ऑपरेशन हुआ था। काबुल में जन्मे दुर्रानी ना केवल अपनी शानदार बल्लेबाजी के लिए जाने जाते थे, वह बाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज भी थे। उन्होंने भारत के लिए 29 टेस्ट मैच खेले। दुर्रानी ने 1961-62 में पांच मैचों की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड के खिलाफ भारत की 2-0 से जीत में अहम भूमिका निभाई थी। 29 टेस्ट मैचों में सलीम दुर्रानी ने 1 शतक और 7 अर्धशतकों के साथ 1202 रन बनाए थे, जबकि बतौर स्पिनर उन्होंने 46 पारियों में 75 विकेट चटकाए थे।

प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा ,‘सलीम दुर्रानी जी महान क्रिकेटर थे और अपने आप में एक संस्थान थे। उन्होंने विश्व क्रिकेट में भारत के उत्थान में अहम योगदान दिया। मैदान के भीतर और बाहर वह अपनी शैली के लिए जाने जाते थे। उनके निधन से दुखी हूं। उनके परिवार और दोस्तों को सांत्वना। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे।’

गुजरात के साथ दुर्रानी के करीबी और मजबूत संबंधों का जिक्र करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि उन्होंने कई साल गुजरात और सौराष्ट्र के लिए खेला और प्रदेश में अपना घर भी बनाया । उन्होंने कहा ,‘मुझे उनसे बात करने का मौका मिला और मैं उनकी बहुमुखी प्रतिभा से काफी प्रभावित रहा। उनकी कमी निश्चित तौर पर खलेगी।’

मोदी जी ने अपनी और सलीम की कुछ तस्वीरें ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा है कि, ‘मुझे कई मौकों पर महान सलीम दुर्रानी जी से बातचीत करने का अवसर मिला। ऐसा ही एक अवसर था जनवरी 2004 में जामनगर के एक कार्यक्रम में, जिसमें महान क्रिकेटर वीनू मांकड़ जी की प्रतिमा का उद्घाटन किया गया था।’

बॉलीवुड में प्रवीन बाबी के साथ किया फिल्म
इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत के एक दशक बाद सलीम दुर्रानी ने पोर्ट ऑफ स्पेन में वेस्टइंडीज के खिलाफ क्लाइव लॉयड और गारफील्ड सोबर्स दोनों को आउट कर भारत को जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। स्टार क्रिकेटर ने 1973 में फिल्म चरित्र में प्रसिद्ध अभिनेत्री प्रवीन बाबी के साथ अभिनय करते हुए बॉलीवुड में भी काम किया।

Exit mobile version