दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी से उन पीड़ितों का ब्योरा मांगा है जो यौन उत्पीड़न की शिकायत लेकर उनके पास पहुंची थीं। पुलिस ने सोशल मीडिया पोस्ट का संज्ञान लिया और सवालों की एक लिस्ट राहुल गांधी को भेजी है। पुलिस ने कांग्रेस नेता से उन पीड़ितों का विवरण देने के लिए इसलिए कहा ताकि उन्हें सुरक्षा प्रदान की जा सके।
राहुल गांधी ने कांग्रेस की ‘भारत जोड़ो यात्रा’ का नेतृत्व करते हुए कन्याकुमारी से कश्मीर तक पदयात्रा की थी। इस दौरान उन्होंने कई राज्यों से होकर यात्रा निकाली, जहां उन्होंने आम जनता से बात की और उनकी समस्याओं को सुना। इस दौरान राहुल ने बताया था कि, “मैंने सुना है कि महिलाओं का अभी भी यौन उत्पीड़न हो रहा है। एक विशेष मामले में मैंने एक लड़की से पूछा, उसका बलात्कार हुआ था, मैंने उससे पूछा कि क्या हमें पुलिस को बुलाना चाहिए, उसने कहा कि पुलिस को मत बुलाओ तो मैं शर्मिंदा हो जाऊंगी।”
बयान पर विवाद के बीच नोटिस
राहुल गांधी को दिल्ली पुलिस का नोटिस ऐसे समय में आया है जब राहुल विदेश में भारतीय लोकतंत्र को लेकर दिए गए अपने बयान को लेकर विवादों में हैं। विदेश से लौटने के बाद बीजेपी ने राहुल गांधी पर चौतरफा हमला बोल दिया है। बीजेपी अभी भी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में दिए गए भाषण को लेकर माफी मांगने की मांग पर अड़ी हुई है। विदेश से लौटने के बाद राहुल गांधी ने गुरुवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। राहुल गांधी ने कहा कि उनके खिलाफ जो चार मंत्रियों ने सदन में आरोप लगाए हैं, उस मुद्दे पर वह संसद में ही अपना जवाब देंगे। राहुल ने यह भी कहा कि अडानी मामले से ध्यान भटकाने लिए बीजेपी की तरफ से यह साजिश रची गई है।