चार मार्च तक सीबीआई रिमांड में भेजे गए मनीष सिसोदिया

File Photo

दिल्ली। राउज एवन्यू कोर्ट ने सीबीआई को डिप्टी CM मनीष सिसोदिया की 5 दिन की रिमांड दे दी है। शराब घोटाले के सिलसिले में कल 8 घंटे की पूछताछ के बाद सीबीआई ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया गया। मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आज आम आदमी पार्टी देशव्यापी स्तर पर प्रदर्शन कर रही है।

सीबीआई ने कथित शराब घोटाले लेकर दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के नेता मनीष सिसोदिया को रविवार शाम गिरफ्तार किया था। सीबीआई ने सिसोदिया को आज दोपहर करीब 3:30 बजे राउज एवेन्यू स्थित सीबीआई की स्पेशल कोर्ट में पेश किया, जहां सीबीआई आगे की पूछताछ के लिए उनकी 5 दिन की रिमांड मांगी है। सीबीआई कोर्ट ने दोनों ओर के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद अपना फैसला सुनाया है। सीबीआई की एफआईआर में आरोपी नंबर एक के रूप में नामजद मनीष सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी। इसके एक महीने बाद, पिछले साल 25 नवंबर को एजेंसी ने अपनी चार्जशीट दाखिल की थी। सीबीआई ने चार्जशीट में सिसोदिया को नामजद नहीं किया था क्योंकि तब जांच एजेंसी ने उनके और अन्य संदिग्धों तथा आरोपियों के खिलाफ जांच खुली रखी थी।

भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात
सीबीआई द्वारा दिल्ली के डिप्टी सीएम की गिरफ्तारी के खिलाफ आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने पार्टी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस और सुरक्षा बल तैनात हैं।

संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर बोला हमला
सिसोदिया को हिरासत में लिए जाने के विरोध में आप सांसद संजय सिंह ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि मोदी सरकारी अदाणी की नौकरी कर रही है। अदाणी ने लाखों-करोड़ों रुपये का घोटाला किया लेकिन उनके खिलाफ सीबीआई व ईडी ने कोई कार्रवाई नहीं की। मोदी सरकार ने अदाणी को आकाश लेकर पाताल तक सब दे दिया। लोगों का ध्यान इस मुद्दे से भटकाने के लिए भाजपा ने जानबुझकर सिसोदिया को गिरफ्तार करवाया। उनकी गिरफ्तार एक राजनीतिक षंडयंत्र है। उन्होंने कहा कि हमारी पार्टी एक आंदोलन से निकली है। सिसोदिया के घर व दफ्तर से जांच में सीबीआई और ईडी को कुछ नहीं मिला। उनके खिलाफ इसके पास कोई सबूत नहीं है। हमारी सरकार केंद्र से लिए गले की हड्डी बन गई है।

वहीं केंद्रीय मंत्री और भाजपा नेता मीनाक्षी लेखी ने मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर ‘आप’ पर पलटवार करते हुए कहा कि अपने पापों को छिपाने के लिए भगत सिंह का नाम मत लो। ‘आप’ ने ईमानदारी के नाम पर सरकार जरूर बनाई, लेकिन ये लोग सबसे ज्यादा बेईमान साबित हुए हैं। दिल्ली के बच्चे इस सरकार और पहले की सरकारों के कारण पीड़ित हैं। मीनाक्षी लेखी ने कहा कि कौशल प्रशिक्षण के नाम पर घोटाले किए गए। केंद्रीय एजेंसियां किसी के कहने पर काम नहीं करतीं, अगर वे बीजेपी के कहने पर काम करतीं तो ‘आप’ के नेताओं को चुनाव से पहले गिरफ्तार कर लिया गया होता, लेकिन सीबीआई ने सबूत मिलने के बाद सिसोदिया को गिरफ्तार किया है।

LG ने की थी जांच की सिफारिश
जुलाई 2022 में दिल्ली के उप-राज्यपाल वीके सक्सेना ने मनीष सिसोदिया के खिलाफ CBI जांच की सिफारिश की थी। सक्सेना ने सिसोदिया पर नियमों को नजरअंदाज कर भ्रष्टाचार करने के आरोप लगाए थे। इसके बाद ED और CBI ने सिसोदिया के खिलाफ जांच शुरू की। इस मामले में भाजपा ने नए टेंडर के बाद गलत तरीके से शराब ठेकेदारों के 144 करोड़ माफ करने के आरोप लगाए हैं।

Exit mobile version