अशोक बन गया रहमत, युवती को ले गया मुंबई, अब मिला शव

कटनी। मध्य प्रदेश के कटनी जिले के कुठला थाना क्षेत्र अंतर्गत कैलवारा निवासी एक युवती करीबन 4 साल से लापता थी। युवती का शव अब मुंबई के धारावी क्षेत्र में मिला है। युवती के स्वजन का कहना है कि उसकी हत्या हुई है। आरोपी अपना धर्म छिपाकर अशोक के नाम से वहां रह रहा था। धारावी पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है।

विहिप (विश्व हिंदू परिषद) के प्रांत विधि सदस्य और अधिवक्ता जुगराज सिंह ने बताया कि कुठला थाना क्षेत्र की कैलवारा निवासी यशोदा खटीक नवंबर 2019 से अपने घर से लापता थी। इसकी जानकारी कुठला पुलिस को देने पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई थी, लेकिन युवती का कोई पता नहीं चला। जुगराज सिंह का कहना है कि रहमत नाम का युवक लव जिहाद में फंसाकर यशोदा को मुंबई ले गया था।

वहीं पांच जनवरी को धारावी थाना क्षेत्र में एक युवती का शव मिला। इसकी सूचना पुलिस के माध्यम से युवती के स्वजन को मिली, जिसके बाद जुगराज सिंह के साथ स्वजन धारावी पहुंचे। जुगराज सिंह का कहना है कि धारावी पुलिस से यह जानकारी मिली कि युवती कुठला क्षेत्र के ही रहमत मुसलमान नामक युवक के साथ घर से भागकर आई थी।

रहमत अपना नाम बदल कर वहां पर अशोक के नाम से रह रहा था। पहले तो आरोपी के विरुद्ध धारावी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। लेकिन विहिप के प्रदर्शन और दबाव के बाद रहमत पर हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया है। साथ ही, मृतका यशोदा का मुंबई में ही अंतिम संस्कार किया गया।

Exit mobile version