गुजरात में सड़क हादसे में 9 की मौत, पीएम ने जताया शोक, मुआवजे का भी ऐलान

नवसारी। गुजरात के नवसारी में शनिवार तड़के सुबह एक हादसा हो गया, जिसमे 9 लोगों की दर्दनाक मृत्यु हो गई। इस हादसे में 32 लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को नजदीकी हॉस्पिटल पहुंचाया गया है जबकि 9 शवों को पोस्ट मॉर्टम के लिया भेज दिया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने सड़क हादसे पर दुख जताया और मुआवजा दिए जाने की घोषणा की।

पुलिस उपाधीक्षक वीएन पटेल ने समाचार एजेंसी एएनआई को बताया, “अहमदाबाद-मुंबई राजमार्ग पर एक बस और एक एसयूवी (SUV) के बीच टक्कर हो गई। कुल नौ लोगों की मौत हो गई है और कई लोग घायल हो गए हैं। दुर्घटना सुबह करीब 4 बजे हुई।” वहीं अतिरिक्त जिला कलेक्टर केतन जोशी ने इंडिया टुडे को बताया कि 32 घायलों में से 17 को वलसाड के एक अस्पताल में ले जाया गया, जबकि 14 को नवसारी के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया और एक अन्य घायल व्यक्ति को इलाज के लिए सूरत ले जाया गया।

जोशी ने कहा कि नौ शवों को पुलिस टीमों ने बरामद कर लिया और पोस्टमार्टम के लिए ले गए। उन्होंने कहा कि एसयूवी (फॉर्च्यूनर) में नौ यात्री सवार थे, जो अंकलेश्वर में एक फर्म के कर्मचारी थे और बस अहमदाबाद से लोगों को वलसाड ले जा रही थी।

हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताते हुए कहा, ‘नवसारी में हुए सड़क हादसे में लोगों की मौत से आहत हूं। मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मुझे उम्मीद है कि घायल जल्द ही ठीक हो जाएंगे। हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को PMNRF की ओर 2 लाख जबकि घायलों को 50 हजार रुपये अनुग्रह राशि के रूप दिया जाएगा।’

गृह मंत्री अमित शाह ने इस घटना पर ट्वीट कर शोक जताया। अमित शाह ने कहा, ‘गुजरात के नवसारी में हुुआ सड़क हादसा दिल दहला देने वाला है। इस घटना में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है, उनके प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। स्थानीय प्रशासन घायलों को तत्काल उपचार मुहैया करा रहा है, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।’

Exit mobile version