लखनऊ। समाजवादी पार्टी के मीडिया सेल के ट्विटर अकाउंट से आपत्तिजनक ट्वीट पर पार्टी की महिला प्रवक्ता ने आवाज उठाई है। हालाँकि इस पर पार्टी के ही नेताओं ने उन्हें घेरना शुरू कर दिया।
सपा मीडिया सेल की तरफ से ट्वीट किया गया, “सपा कार्यकर्ता और नेतागण भाजपाई लंका द्वारा भेजी गई शूर्पनखाओं और पूतनाओं के ट्वीट्स/उकसाने का संज्ञान ना लें। ये शूर्पनखाएं, पूतनायें अपनी नाक सपा के लक्ष्मणों से कटवाकर विक्टिम कार्ड खेलकर रावण युद्ध का प्रयास कर रही हैं। इन्हें इनका व्यर्थ प्रयास करने दें, इनकी लंका खुद जलेगी।” इस पर सपा प्रवक्ता और इलाहाबाद पश्चिम सीट से विधानसभा चुनाव में प्रत्याशी रह चुकीं ऋचा सिंह ने ट्वीट किया, “किसी भी महिला को शूर्पनखा या पूतना संबोधित किया जाना बेहद निदंनीय है, वह किसी भी पार्टी या विचारधारा की हो। इस तरह के शब्दों का उपयोग नहीं किया जाना चाहिए। राष्ट्रीय अध्यक्ष जी अखिलेश यादव जी और डिंपल यादव को इसका संज्ञान लेना चाहिए।
सपा नेताओं ने ऋचा सिंह पर किया हमला
इस पर सपा के तमाम नेता ऋचा सिंह को ही घेरने लगे। सपा नेता जीतेन्द्र वर्मा ने ऋचा के ट्वीट पर लिखा कि बीजेपी की महिला नेत्रियां दिन रात सोशल मीडिया पर माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष जी व माननीय डिम्पल भाभी जी के लिए अपशब्दों का प्रयोग करती है, तब आपको उन बीजेपी की महिला नेत्रियों को आवश्यक राय देनी चाहिए थी। वहीं आईपी सिंह ने लिखा कि सवाल तो बीजेपी से पूछने के बजाय सवाल आप खुद सपा से पूछ कर रही हैं। सुचिता तार-तार करने वाली भाजपा और भाजपा के लोग हैं। किसी को 50 करोड़ की गर्ल फ्रेंड तो किसी को पप्पू तो किसी को टोटी चोर जैसे असभ्य भाषा बीजेपी के बड़े बड़े नेता बोलते हैं।आईपी सिंह के ट्वीट पर ऋचा ने जवाब देते हुए लिखा कि आंख के बदले में अगर आंख का हिसाब होगा तो पूरा जगत अंधा हो जाएगा।
बता दें कि पिछले काफी दिनों से सपा के मीडिया ट्विटर हैंडल से किये जा रहे ट्वीट को लेकर विवाद खड़ा हो चुका है। FIR भी दर्ज हो चुकी है। हालांकि ना तो सपा के नेताओं की तरफ से इसे गलत बताया गया और ना ही इस पर अभी तक रोक लगी है। सपा के मीडिया हैंडल से भाजपा के प्रवक्ताओं और विरोध करने वाले पत्रकारों को निशाना बनाया गया है।