कार्तिक ने दिए संन्यास के संकेत, लिखा- विश्व कप खेलने का सपना पूरा हुआ, शुक्रिया

भारतीय टीम के लिए इस साल वर्ल्ड कप 2022 वाली टीम में दिनेश कार्तिक को मौका दिया गया। हालांकि, दिनेश कार्तिक का परफॉर्मेंस वर्ल्ड कप में कुछ खास नहीं रहा। वर्ल्ड कप के बाद न्यूजीलैंड और बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 और वनडे सीरीज के लिए उन्हें नहीं चुना गया। ऐसे में माना जा सकता है कि दिनेश कार्तिक का सफर अब लगभग इंटरनेशनल क्रिकेट में पूरा हो चुका है।

भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक ने अपने ऑफिश्यली इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में उन्होंने अपनी कई यादों को साजा किया है। कुछ तस्वीरों को एडिट कर कार्तिक ने इस वीडियो को बनाया है। इसमें वह टीम के खिलाड़ियों के साथ कुछ बेहतरीन पल गुजारते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा अपनी फैमिली के साथ भी कार्तिक को देखा जा सकता है।

इस वीडियो के साथ उन्होंने एक कैप्शन भी लिखा। इस कैप्शन के जरिए उन्होंने फैंस के साथ दिल की बात शेयर की। दिनेश कार्तिक ने लिखा कि भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलना बहुत सम्मान की बात है। हम सब अपने लक्ष्य से पीछे रह गए, लेकिन इसने मेरे जीवन को कई यादगार पल दिए। मेरा साथ निभाने के लिए साथी खिलाड़ियों, कोच, दोस्त और सबसे अहम फैंस का शुक्रिया, जिन्होंने इतना सपॉर्ट किया।

कैसा रहा है कार्तिक का करियर?
2004 में भारत के लिए पहला मैच खेलने वाले कार्तिक ने अपना आखिरी वनडे मैच 2019 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। इस मैच के बाद वह टीम इंडिया से बाहर हो गए थे और सभी ने मान लिया था कि उनका करियर लगभग खत्म हो चुका है। हालांकि, कार्तिक के इरादे कुछ और ही थे और उन्होंने आईपीएल के जरिए शानदार वापसी कर भारत की टी20 टीम में जगह बनाई।

37 साल के दिनेश कार्तिक ने भारत के लिए 26 टेस्ट मैच में 25 के औसत से 1025 रन बनाए हैं। इस फॉर्मेट में उनकी सबसे बड़ी पारी 129 रन की रही है। टेस्ट में यही उनका एकमात्र शतक है। वहीं, 94 वनडे में कार्तिक ने 30.21 के औसत से 1752 रन बनाए। उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 79 रन रहा। इस फॉर्मेट में उनके बल्ले से सात अर्धशतक निकले। 60 टी20 खेलने वाले कार्तिक ने 48 पारियों में 26.38 के औसत और 142.62 के स्ट्राइक रेट से 686 रन बनाए। उनकी सबसे बड़ी पारी 55 रन की रही। टी20 में कार्तिक एक ही अर्धशतक लगा पाए।

Exit mobile version