दिल्ली। दिल्ली नगर निगम के 250 वार्डों पर होने वाले चुनावों के लिए 4 दिसंबर को वोट डाले जाएंगे और 7 दिसंबर को नतीजे आएंगे। चुनाव में 1349 प्रत्याशी किस्मत आजमा रहे हैं, कुल 67 उम्मीदवारों ने शनिवार को अपना नामांकन वापस ले लिया।
दिल्ली राज्य चुनाव आयोग के अनुसार एमसीडी चुनाव के लिए सात से 14 नवंबर के मध्य भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस व अन्य दलों के उम्मीदवारों ने 2585 नामांकन पत्र दाखिल किए थे। जांच के दौरान 1169 नामांकन पत्र रद्द कर दिए गए, जबकि 67 उम्मीदवारों ने नामांकन पत्र वापस ले लिए। इस तरह अब चुनाव दंगल में 1349 उम्मीदवार मैदान में रह गए है। लिहाजा पांच साल पहले की तुलना में इस बार 1188 उम्मीदवार कम हैं। इस बार एमसीडी में वार्डों की संख्या 272 से कम करके 250 कर दी गई हैं। इस तरह वार्डों की संख्या करीब आठ प्रतिशत कम हुई, जबकि उम्मीदवार करीब 47 प्रतिशत कम हैं।
वार्ड नंबर-111 में सबसे अधिक उम्मीदवार
आयोग के मुताबिक चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में अधिकतर भाजपा, आम आदमी पार्टी, कांग्रेस व अन्य दलों के उम्मीदवार शामिल है, जबकि करीब चार सौ उम्मीदवार निर्दलीय हैं। वार्ड नंबर-111 बापरौला में सबसे अधिक 12 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं, जबकि सबसे कम 33 वार्डों में तीन-तीन उम्मीदवार हैं।
साल 2017 के एमसीडी चुनाव का गणित
दिल्ली नगर निगम के लिए साल 2017 में हुए चुनाव में बीजेपी ने जीत की हैट्रिक लगाई थी। इस चुनाव में बीजेपी ने 181 सीटों पर जीत दर्ज करके पिछले 2 चुनावों की जीत बरकरार रखा था।वहीं इस चुनाव में दूसरे नंबर पर रही आप को 48 सीट और कांग्रेस को 30 सीट मिली थीं, इसके अलावा 11 सीट अन्य के खाते में आई थीं।