100 जन्मों में भी भगत सिंह नहीं बन सकते केजरीवाल: गौतम गंभीर

दिल्ली। अरविंद केजरीवाल सरकार की एक्साइज पॉलिसी की सीबीआई जांच की सिफारिश के बाद आम आदमी पार्टी (आप) और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में ठन गई है। अरविंद केजरीवाल ने जहां खुद को भगत सिंह की औलाद बताया है तो भाजपा पर यह कहकर निशाना कि ‘तुम सावरकर की औलाद हो, जिसने अंग्रेजों से माफी मांग ली। अब भाजपा नेता और पूर्व भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी गौतम गंभीर ने काउंटर अटैक किया है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल 100 जन्मों में भी भगत सिंह नहीं बन सकते हैं।

एक टीवी चैनल से बातचीत करते हुए गौतम गंभीर ने कहा, ”बहुत बेशर्म है वे लोग जो भगत सिंह के नाम पर राजनीति करते हैं। वे इस जन्म में तो नहीं 100 जन्म में भी वे भगत सिंह नहीं बन सकते हैं। जहां तक उन्होंने सावरकर जी की बात की है, दिल्ली के सीएम से पूछिए की कोर्ट में अब तक कितनी बार माफी मांगी है। घर में कोई तो शीशा होगा जिसमें शक्ल देखते होंगे। कितनी बार माफी मांग चुके हैं और आगे कितनी बार मांगेंगे?

सीबीआई जांच को लेकर मचे घमासान पर गौतम गंभीर ने कहा, ”यदि आप (केजरीवाल) इतने ही ईमानदार हैं, और देशभर में गाते हैं कि हमारी सरकार सबसे ईमानदार है तो जांच में शामिल होइए और साफ-सुथरा होकर निकल आइए। यदि कुछ छिपाने के लिए है, तभी तो डर है जांच का। अगर कुछ छिपाने को नहीं है तो उसे जांच का कोई डर नहीं होना चाहिए। यह सच्चाई है कि जब दिल्ली को राशन की जरूरत थी तो लाखों प्रवासियों को बाहर भगाया गया। जब दिल्ली को ऑक्सीजन को जरूरत थी तो गंदी राजनीति की गई। पूरे देश में सबसे पहले दिल्ली सरकार ने ठेके खोले थे, लॉकडाउन में। क्योंकि अपने लिकर माफिया से इन्हें पैसे चाहिए थे। वहां से जो पैसे मिले उससे दूसरे राज्य में चुनाव लड़ सकें।”

गौतम गंभीर ने कहा कि किसी ने 7 सााल में दिल्ली के मुख्यमंत्री से यह सवाल नहीं पूछा है कि कितने स्कूल, कॉलेज, अस्पताल और फ्लाईओवर बनाए हैं। कितना पैसा खर्च किया है। ये जो कहते हैं कि दिल्ली मुफ्त देते हैं, 11 लाख परिवार पूरी दिल्ली की बिजली का खर्च उठाते हैं। ये पानी की बात करते हैं तो पूछिए कि कहीं पूरी दिल्ली में कहीं साफ पानी आता है। दिल्ली मॉडल है कि करोड़ों रुपए विज्ञापन से अपना चेहरा चमकाओ।” उन्होंने कहा कि केजरीवाल अभी इतने बड़े नेता नहीं बने हैं कि मोदी जी को उनसे डर लगे।

Exit mobile version