गाजियाबाद में बड़े गिरोह का पर्दाफाश, गेमिंग ऐप से ठग लिए 50 करोड़ रूपये

गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस ने 10 हजार से अधिक लोगों से 50 करोड़ रुपए की ठगी कर चुके एक बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है। साइबर सेल और इंदिरापुरम पुलिस ने 5 नेपाली नागरिक सहित 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

साइबर क्राइम सेल प्रभारी सुमित कुमार ने बताया कि आरोपी ऑनलाइन गेम का एक लिंक (http://1xbet.com) कस्टमर को उनके व्हाट्सएप पर यूजरनेम और पासवर्ड सहित भेजते हैं। बताते हैं कि अगर वह गेम्स खेलते हैं तो पैसा डबल हो जाएगा। शुरुआत में कस्टमर जो पैसा लगाता है, उसे जिताकर खाते (वॉलेट) में पैसा डबल डाल देते हैं।

इस तरह कस्टमर जब पूरी तरह झांसे में आकर एक बड़ा अमाउंट ऑनलाइन गेम्स में लगा देता है तो तभी यह गैंग उसका वॉलेट ब्लॉक कर देता है। इसके बाद वॉलेट में पड़े अमाउंट को यह गैंग अपने बैंक अकाउंट्स में ट्रांसफर कर लेता है। इसके लिए इस गैंग ने फर्जी नाम-पते पर कई बैंक खाते खुलवा रखे हैं। पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी नीरज कुमार, अवधेश कुमार, हरिदेव सहाय, सुशांत सहाय, तारी कांत मंडल, दीपेंद्र शर्मा, प्रदीप कुमार और कैलाश कुमार गुप्ता हैं।

इसमें पांच आरोपी नेपाल, दो बिहार और एक झारखंड का रहने वाला है। फिलहाल ये सभी आरोपी गाजियाबाद में इंदिरापुरम थाना क्षेत्र स्थित शक्ति खंड इलाके के एक फ्लैट में रह रहे थे। इनसे 4 लाख रुपए कैश, 100 एटीएम कार्ड, 37 मोबाइल फोन, 5 लैपटॉप, 7 सिमकार्ड, कार, स्कूटी और अन्य दस्तावेज मिले हैं।

Exit mobile version