गाजियाबाद। जिले के दो स्कूलों में होश उड़ाने जैसी धमकी भरा मेल आया। मामले की जानकारी पुलिस वहां पहुंची और गहराई से छानबीन की। सूचना फर्जी निकलने पर पुलिस ने राहत की सांस ली। हालांकि स्कूल बंद नहीं होने दिया गया है।
एसीपी साहिबाबाद रजनीश उपाध्याय ने बताया की थाना लिंक रोड के चंदन नगर स्थित डीएवी सेंट्रल स्कूल को एक धमकी भरा ईमेल मिला है। इसकी जानकारी स्कूल ने पुलिस को दी गई है। इसके बाद पुलिस और बम स्क्वायड मौके पर पहुंचा है। स्कूल के अंदर और बाहर छानबीन की जा रही है। फिलहाल स्कूल को बंद नहीं किया गया है।
डरने की जरूरत नहीं
एसीपी शालीमार गार्डन सिद्धार्थ गौतम ने बताया की थाना शालीमार गार्डन के दिल्ली कान्वेंट स्कूल को भी एक धमकी भरा मेल मिला है। उसके बाद मौके पर पुलिस और बम स्क्वायड है। स्कूल के अंदर बाहर चेकिंग की जा रही है। किसी भी तरह की कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है। किसी को डरने की जरूरत नहीं है। किसी भी तरह की अफवाह पर गौर करने की आवश्यकता नहीं है। फिलहाल यह स्कूल भी बंद नहीं किया गया है।