गाजियाबाद में बेजुबान जानवरों के लिए लगी अल्ट्रासाउंड मशीन, इलाज में मिलेगी राहत

गाजियाबाद। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह के निर्देशन में मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने पालतू बेजुबान जानवरों के लिए एक अनूठी पहल करते हुए उनके इलाज में सहूलियत के लिए अल्ट्रासाउंड मशीन का शुभारंभ किया। इससे पलभर में उनकी बीमारियों का पता लगाकर उचित उपचार दिया जा सकेगा।

जिला प्रशासन के सहयोग से टाइगर मैमोरियल पेट क्लीनिक कविनगर में अल्ट्रासाउन्ड मशीन पेट्स के लिये स्थापित की जा चुकी है जो कि पेट्स ट्रीटमेन्ट के लिये वरदान साबित हो रही है। इस मशीन से कुत्ते बिल्लियों में पथरी, गर्भ की जॉच, टीबी की गांठ, विभिन्न आंन्तरिक अंगों के आकार की जांच कर सम्बन्धित बीमारियों का उपचार सम्भव हो पायेगा। अल्ट्रासाउन्ड की सुविधा पालतू एवं स्ट्रीट डॉग के लिये उपलब्ध रहेगी। स्ट्रीट डॉग के लिये यह सुविधा नि:शुल्क उपलब्ध रहेगी। पालतू पशुओं के लिये निर्धारित शुल्क देना होगा।

2015 बैच की आईएएस ऑफिसर अस्मिता लाल अभी तक गाजियाबाद CDO थीं। 4 दिन पहले ही उन्हें यूपीसीडा में अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी (ACEO) बनाया गया है। गाजियाबाद से जाते-जाते वह बेजुबान जानवरों के लिए बड़ी सौगात दे गई हैं।

Exit mobile version