गुजरात भाजपा के विवादित ट्वीट को ट्विटर ने किया डिलीट

अहमदाबाद। अहमदाबाद ब्लास्ट में कोर्ट के फैसले के बाद गुजरात भारतीय जनता पार्टी के ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट किया गया था। इस ट्वीट को लेकर काफी विवाद खड़ा हो गया, जिसे बाद में ट्विटर ने हटा दिया है।

गुजरात भाजपा की ओर से इस कार्टून को शनिवार को शेयर किया गया था। कार्टून को गुजरात कोर्ट के फैसले के बाद शेयर किया गया जिसे बड़ी संख्या में लोगों ने सोशल मीडिया पर शेयर किया, जिसके बाद लोगों ने इस कार्टून को लेकर सख्त टिप्पणी करनी शुरू की और इसे लेकर विवाद होने लगा।

ट्वीट में लिखा गया कि सत्यमेव जयते, आतंक फैलाने वाले को कोई माफी नहीं। इस तस्वीर में एक विशेष समुदाय के लोगों को फांसी से लटकाया दिखाया गया है। इस ट्वीट पर गुजरात कांग्रेस के प्रवक्ता मनीष दोषी ने कहा कि भाजपा कोर्ट के फैसले के जरिए ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है। हम सभी को पता है कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता है, यह कांग्रेस से बेहतर कोई नहीं जानता है जिसने अपने दो पूर्व प्रधानमंत्रियों को खोया है। भाजपा उत्तर प्रदेश के चुनाव में ध्रुवीकरण करने की कोशिश कर रही है। किसी भी पार्टी को कोर्ट के फैसले पर राजनीति नहीं करनी चाहिए, यह संवेदनशील मामला है, जिसमे कई मासूम लोगों की जान गई है।

गौरतलब है कि 2008 में गुजरात के अहमदाबाद में सीरियल ब्लास्ट मामले में शुक्रवार को फैसला आया था। फैसले में अहमदाबाद की स्पेशल कोर्ट ने 49 दोषियों में से 38 लोगों को फांसी की सजा और 11 लोगों को जीवन के आखिरी सांस तक जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया।

Exit mobile version