पंजाब के अभिनेता दीप सिद्धू की सड़क हादसे में मौत, लाल किला हिंसा में आया था नाम

सोनीपत। पंजाब के अभिनेता और लाल किला हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू की हरियाणा में सोनीपत के पास एक सड़क दुर्घटना में मौत हो गई। सोनीपत पुलिस ने दीप सिद्धू की मौत की पुष्टि की है। इस हादसे में दीप के साथ उनकी गर्लफ्रेंड रीना रॉय भी साथ थीं। उन्हें भी इस हादसे में गंभीर चोटें आई हैं लेकिन वे खतरे से बाहर है।

यह हादसा सोनीपत खरखोदा थाना क्षेत्र के अंतर्गत हुआ। जांच के लिए घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसा रात 8 से 8:30 बजे के बीच हुआ। हादसे के वक्त दीप सिद्धू खुद स्कॉर्पियों को ड्राइव कर रहे थे और उनके साथ एक उनकी मित्र थी। हादसे के दौरान ट्रक और कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार के परखच्चे उड़ गए और दीप सिद्धू की मौके पर ही मौत हो गई।

पुलिस की शुरुआती जांच में पता चला है कि स्कॉर्पियो चलाते समय अचानक दीप सिद्धू को वहां खड़ा ट्राला दिखा। उन्होंने गाड़ी घुमाने की कोशिश की, ताकि ट्राले से टक्कर ना हो लेकिन उनकी गाड़ी ड्राइवर साइड से ट्राले के पीछे जा घुसी। हालांकि, पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच करने की बात कही है।

दीप सिद्धू की दोस्त रीना रॉय की हालत में सुधार है। पुलिस के लिए वे एकमात्र गवाह हैं जो हादसे की पूरी जानकारी दे सकती है। उनके बयानों के आधार पर ही पता लग सकेगा कि आखिर उस वक्त हुआ क्या था, जिससे स्कॉर्पियो खड़े ट्रक से जा टकराई।

गौरतलब है कि पिछले साल हजारों किसानों द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर तत्कालीन प्रस्तावित कृषि कानूनों के विरोध के बाद हिंसा हुई थी। हिंसा के दौरान दीप सिद्धू ने लाल किले की प्राचीर से पन्ना फहराते हुए फेसबुक लाइव किया था। सिंधु को वीडियो में यह कहते हुए सुना गया, “हमने विरोध करने के अपने लोकतांत्रिक अधिकार का प्रयोग करते हुए केवल लाल किले पर निशान साहिब झंडा फहराया है।”

Exit mobile version