नहीं टाला जाएगा यूपी चुनाव, चुनाव आयोग बोला- मतदान का वक्त एक घंटे बढ़ेगा

लखनऊ। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव समय पर ही होंगे, इसके संकेत यूपी दौरे पर आए मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने दे दिया है। आयोग ने कहा कि उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए सभी दलों ने समय पर ही चुनाव कराने की मांग की की है।

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्र ने कहा, ”यूपी में वर्तमान सरकार का कार्यकाल 14 मई को समाप्त हो रहा है। निर्वाचन आयोग सामान्य पोलिंग ही कराएगा। हमने राजनीतिक पार्टियों के साथ मीटिंग की है, हमने जिलाधिकारियों के साथ भी बैठक की है, हमने आयकर विभाग, जीएसटी, एनसीबी, नोडल अफसरों के साथ भी चर्चा की है। हमारा प्रयास है कि प्रलोभन फ्री इलेक्शन हो। इस बारे में हमारी मुख्य सचिव, डीजी, आदि के साथ भी मीटिंग हुई है।”

मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने कहा कि हमने प्रशासन, पुलिस और राजनीतिक दलों के साथ बातचीत की है, उन्हें हमने कोविड प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी। कई राजनीतिक दलों ने रैलियों पर चिंता जाहिर की। कई ने हमसे कहा कि इनकी संख्या सीमित की जाए।

चंद्रा ने कहा कि हम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग चुनावी प्रक्रिया का हिस्सा बनें। हम बुजुर्गों और दिव्यांगों को घर पर वोटिंग की सुविधा देंगे। उन्होंने बताया कि फाइनल वोटर लिस्ट 5 जनवरी को जारी होगी। मतदान का समय एक घंटे के लिए बढ़ाया जाएगा। वोटिंग अब सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक होगी।

Exit mobile version