नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। DU Revised Academic Calendar 2021: दिल्ली विश्वविद्यालय ने वर्ष सत्र 2020-21 के लिए संशोधित शैक्षणिक कार्यक्रम जारी किया है। विश्वविद्यालय द्वारा मंगलवार, 22 जून 2021 को जारी डीयू रिवाइज्ड एकेडेमिक कैलेंडर 2021 के अनुसार इस सत्र के पहले वर्ष के स्टूडेंट्स के लिए नये सत्र की शुरूआत 31 अगस्त से होगी। वहीं, इन स्टूडेंट्स के लिए परीक्षाओं का आयोजन 12 अगस्त से 24 अगस्त 2021 तक किया जाएगा। इससे पहले स्टूडेंट्स को एग्जाम की तैयारी के लिए ब्रेक और साथ ही साथ इनके लिए प्रैक्टिकल परीक्षाआओं का आयोजन 3 अगस्त से 11 अगस्त 2021 के बीच किया जाएगा। मुख्य परीक्षाओं के आयोजन के बाद 25 अगस्त से 30 अगस्त तक सेमेस्टर ब्रेक डीयू द्वारा फर्स्ट ईयर के ईवेन सेमेस्टर के लिए स्टूडेंट्स को ममे दिया गया है।

यहां देखें डीयू रिवाइज्ड एकेडेमिक कैलेंडर 2021

साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।