गाजियाबाद में अब 18 से 44 साल के युवाओं का आन स्पाट होगा रजिस्ट्रेशन और वैक्सीनेशन

पढ़िए  दैनिक जागरण की ये खबर…

जिले में 18 से 44 वर्ष के युवाओं का अब आन स्पाट पंजीकरण के बाद टीकाकरण कराया जाएगा। शासन स्तर से इस संबंध आए दिशा-निर्देश बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो गए हैं। पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का क्लस्टर बनाते हुए टीकाकरण करने की योजना है।

गाजियाबाद। जिले में 18 से 44 वर्ष के युवाओं का अब आन स्पाट पंजीकरण के बाद टीकाकरण कराया जाएगा। शासन स्तर से इस संबंध आए दिशा-निर्देश बुधवार को स्वास्थ्य विभाग को प्राप्त हो गए हैं। पहले चरण में ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं का क्लस्टर बनाते हुए टीकाकरण करने की योजना है। सीएमओ डॉ. एन के गुप्ता ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि बृहस्पतिवार से इस योजना का कुछ गांवों में ट्रायल किया जाएगा। 21 जून से सभी गांवों में युवाओं को केंद्र पर ही पंजीकरण कराने के बाद कोरोनारोधी टीका लगाया जाएगा। एक जुलाई से विशेष अभियान चलाकर सभी गांवों में शत-प्रतिशत वैक्सीनेशन की तैयारी है। इसके लिए बीस टीमों को विशेष प्रशिक्षण दिया गया है।

11,196 लोगों ने लगवाया कोरोनारोधी टीका

बुधवार को जिले के 59 केंद्रों पर कुल 11,196 लोगों ने कोरोनारोधी टीका लगवाया। इनमें 8,342 युवा,795 बुजुर्ग,13 स्वास्थ्यकर्मी, 63 फ्रंटलाइन वर्कर्स, 1,983 लोग 45 प्लस वाले, 181 महिलाएं और 111 अभिभावक शामिल हैं। सबसे अधिक टीकाकरण संयुक्त अस्पताल में 445 लोगों का हुआ। विदेश जाने वाले सात लोगों को कोविशील्ड वैक्सीन की दूसरी डोज लगाई गई।

मेरठ जोन में जिला तीसरे नंबर पर

जिले में पौने आठ लाख लोगों को कोरोनरोधी टीका लगने के साथ ही मेरठ जोन में गाजियाबाद तीसरे नंबर पर है। आबादी के हिसाब से टीकाकरण के मामले में पहले नंबर पर गौतबुद्धनगर और दूसरे नंबर पर मेरठ हैं। जबकि सबसे अधिक लोगों को टीका लगाए जाने के मामले में गाजियाबाद अव्वल है। दूसरे नंबर पर मेरठ और तीसरे नंबर पर गौतबुद्धनगर हैं। सीएमओ के मुताबिक गाजियाबाद में 32 फीसद टीकाकरण हो चुका है।

तिथि लक्ष्य कुल टीकाकरण युवाओं का टीकाकरण

24 मई 9,800 12,676 7,240

25 मई 10,800 12,313 9,058

26 मई 11,300 12,021 9,832

27 मई 12,500 15,173 11,796

28 मई 13,800 16,023 12,414

29 मई 15,300 14,156 10,491

31 मई 14,650 10,601 6,17

11 जून 12,800 10,708 6,93

12 जून 12,800 11,120 6,953

13 जून 13,900 12,962 7,969

14 जून 13,800 11,953 7,395

15 जून 13,900 13,340 8,428

17 जून 14,300 13,191 7,23

साभार-दैनिक जागरण

आपका साथ – इन खबरों के बारे आपकी क्या राय है। हमें फेसबुक पर कमेंट बॉक्स में लिखकर बताएं। शहर से लेकर देश तक की ताजा खबरें व वीडियो देखने लिए हमारे इस फेसबुक पेज को लाइक करें। हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।

Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version