वैशाली वसुंधरा सेक्टर 6 के लोगों द्वारा चलाया गया स्वच्छ अभियान, दिया स्वच्छ भारत का संदेश

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी 151वें जन्म दिवस तथा पूर्व प्रधानमंत्री श्री लाल बहादुर शास्त्री के 54 वें जन्मदिन पर वैशाली सेक्टर 6 की ग्रीन बेल्ट और उसके आसपास स्वच्छ वैशाली वसुंधरा सेक्टर 6 के लोगों द्वारा स्वच्छ अभियान चलाया गया और स्वच्छ भारत का संदेश दिया।

गाजियाबाद। आज दिनांक 2 अक्टूबर 2020 को स्वच्छ वैशाली वसुंधरा टीम तथा सोसाइटी के सदस्यों द्वारा वैशाली सेक्टर 6 ग्रीन बेल्ट और उसके आसपास सफाई अभियान चलाया गया तथा लोगों को अपने आसपास साफ सफाई रखने की अपील की गई।
नियमित रूप से सोसायटी के सदस्य पर्यावरण संरक्षण में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहे हैं तथा वृक्षारोपण और साफ सफाई का कार्य नियमित रूप से कर रहे हैं। आज सुबह 6:00 बजे से यह अभियान चलाया गया जो प्रातः 8:30 पर समाप्त हुआ।

टीम के सदस्य एन के नेगी ने कहा हम लोग नियमित रूप से लोगों को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं।ग्रीन बेल्ट में अब तक 450 से अधिक पौधों को लगाया गया है तथा नियमित रूप से उनकी देखभाल की जाती है।साथ ही सदस्य नियमित रूप से श्रमदान कर रहे हैं।
इस अवसर पर पुष्कर रावत, अतुल अग्रवाल, अच्युतानंद पाठक, रविंद्र नेगी, सीएस पांडे, अमर झा, अभिषेक, ‌ बलराज अग्रवाल, तरेपन सिंह असवाल, प्रवीण, सहदेव सिंह तोमर, नंद नेगी, तथा अन्य सदस्य शामिल रहे।

हमारा न्यूज़ चैनल सबस्क्राइब करने के लिए यहाँ क्लिक करें।
Follow us on Facebook http://facebook.com/HamaraGhaziabad
Follow us on Twitter http://twitter.com/HamaraGhaziabad

Exit mobile version