होली को लेकर दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

File Photo

दिल्ली। होली के त्योहार से पहले हर बार की तरह इस बार भी दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि किस तरह होली के मौके पर ट्रैफिक नियमों का ध्यान रखें। ट्रैफिक पुलिस की ओर से सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की गई है।

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस होली के मौके पर मुस्तैद होगी। पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है कि दिल्ली में 287 प्रमुख चौराहों और 233 ड्रंकन पाइंट्स के साथ ही संवेदनशील पाइंट्स पर 2033 ट्रैफिक अधिकारियों को तैनात किया जाएगा। इनके अलावा पीसीआर, स्थानीय पुलिस दल भी ड्यूटी पर मौजूद रहेंगे। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस की ओर से सलाह दी गई है कि शराब पीकर वाहन ना चलाएं, निर्धारित गति सीमा का पालन करें, यातायात सिग्नल का पालन करें, अन्य वाहनों के साथ दौड़ प्रतियोगिता में शामिल ना हों, दो पहिया वाहन चालक और सवार हेलमेट पहनें, ट्रिपलिंग से बचें, लापरवाह तरीके से वाहन ना चलाएं, अव्यस्कों को वाहन चलाने ना दें, स्टंट ना करें।

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने से ना सिर्फ आप अपनी सुरक्षा को खतरे में डालते हैं बल्कि आपके साथ ही सड़क पर चलने वाले दूसरे वाहनों की भी सुरक्षा खतरे में होती है। ऐसे में पुलिस की ओर से शराब पीकर वाहन चलाने, रेड लाइट जंपिंग, ड्राइविंग के दौरान मोबाइल का उपयोग करने पर, खतरनाक ड्राइविंग पर, ओवर स्पीड में वाहन चलाने पर ड्राइविंग लाइसेंस को जब्त किया जाएगा और तीन महीने तक लाइसेंस को सस्पेंड भी किया जाएगा। वहीं जिन वाहनों को नाबालिग चलाएंगे, स्टंट करते हुए पाए जाएंगे, बिना लाइसेंस वाहन चलाने पर ड्राइवर और वाहन के मालिक के खिलाफ भी कार्रवाई होगी।

क्या रहेगी मेट्रो और बसों की टाइमिंग
होली के दिन अगर आप मेट्रो से कहीं जाने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपको बता दें होली के दिन सुबह मेट्रो नहीं चलती है। 8 मार्च को होली के दिन दिल्ली मेट्रो नेटवर्क की सभी लाइनों पर मेट्रो सेवा सुबह से लेकर दोपहर 2:30 बजे तक पूरी तरह से बंद रहती है हालांकि डीटीसी बसों की पूरी सुविधा मिलेगी।

Exit mobile version