सीएम योगी के आवास के पास बम की सूचना पर मचा हडकंप, खबर निकली झूठी

सीएम योगी

लखनऊ। उत्तर प्रदेश के राजधानी लखनऊ में शुक्रवार शाम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आवास के बाहर बम की सूचना मिलने से हड़कंप मच गया। बम की घटना से अफसरों के हाथ-पांव फूल गए और सभी सीएम आवास की तरफ दौड़ पड़े। आवास के बाहर और उसके आसपास इलाकों में भी तलाशी ली गई लेकिन बम नहीं मिला। जांच के बाद बम की सूचना को फर्जी बताया गया।

डीसीपी सेंट्रल ने बताया कि पुलिस कंट्रोल रूम पर बम की सूचना मिली थी। इसके बाद मौके पर LIU की टीम पहुंच गई। जब सीएम आवास के आसपास इलाके में छानबीन की गई तो बम बरामद नहीं हुआ। पुलिस का कहना है कि ये सूचना फर्जी थी लेकिन सीएम आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। चप्पे-चप्पे पर कड़ी नजर रखी जा रही है। साथ ही सूचना देने वाले का भी पता लगाया जा रहा है।

इंस्पेक्टर गौतमपल्ली ने बताया कि सीएम आवास पर पहले से फोर्स रहती है। साथ ही उनके थाने की फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी थी। सूचना पूरी तरह से फर्जी पायी गई। डीसीपी ने बताया कि सर्विलांस की मदद से फोन करने के बारे में काफी ब्योरा हाथ लग गया है। जल्दी ही उस तक पुलिस पहुंच जायेगी। उससे यह पता किया जायेगा कि आखिर उसने ऐसा क्यों किया? आरोपित के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया जायेगा। उधर आस पास पुलिस बल अभी भी तैनात रखा गया है।

Exit mobile version