‘पीएम मोदी के हाथ कांप रहे थे….उन्होंने मेरा अपमान किया’, अडानी मुद्दे पर बोले राहुल

File Photo

वायनाड। कांग्रेस सांसद राहुल गाँधी ने पीएम मोदी पर फिर से गौतम अडानी के साथ साठगांठ के आरोप लगाए हैं। उन्होंने दावा किया है कि संसद में जवाब देते समय पानी पीते हुए पीएम मोदी के हाथ कांप रहे थे और उन्हें बार-बार पानी पीना पड़ रहा था। उन्होंने यह भी आरोप लगाया है कि प्रधानमंत्री ने उनका सीधा अपमान किया, लेकिन उनके शब्द संसदीय कार्यवाही से नहीं हटाए गए।

केरल के वायनाड में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि ‘संसद में मेरे भाषण के कुछ हिस्से हटा दिए गए। मैंने किसी का अपमान नहीं किया। मुझसे कहा गया था कि मैंने जो कुछ भी कहा, उसके संबंध में सबूत दिखाऊं और मैंने लोकसभा स्पीकर को एक पत्र लिखा है, जिसमें उनकी ओर से हटाए गए प्रत्येक बिंदु के समर्थन में सबूत हैं।’ राहुल गांधी ने आरोप लगाया कि ‘मुझे उम्मीद नहीं है कि मेरे शब्दों को रिकॉर्ड में शामिल करने की अनुमति मिलेगी। देश के प्रधानमंत्री मेरा सीधा अपमान करते हैं, लेकिन उनके शब्द रिकॉर्ड से नहीं हटाए जाते हैं। उन्होंने कहा कि मेरा नाम गांधी क्यों है, नेहरू क्यों नहीं….’

जब पीएम पानी पी रहे थे तो उनके हाथ कैसे कांप रहे थे
राहुल गांधी ने अपनी ओर से दावा करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ी है। उन्होंने कहा, ‘सच्चाई हमेशा सामने आ जाती है। आपको सिर्फ इतना करना है कि जब मैं बोल रहा था तब मेरे चेहरे को और उनके चेहरे को देखें। देखिए कि पीएम ने कितनी बार पानी पिया और जब वह पानी पी रहे थे तो उनके हाथ कैसे कांप रहे थे।’

मैं जिससे सबसे कम डरता हूं, वह नरेंद्र मोदी हैं
कांग्रेस सांसद ने यह भी आरोप लगाया कि ‘प्रधानमंत्री सोचते हैं कि वह बहुत ही ताकतवर हैं और लोग उनसे डर जाएंगे। पीएम को यह पता नहीं है कि मैं जिस चीज से सबसे कम डरता हूं वह नरेंद्र मोदी हैं। इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि वह भारत के पीएम हैं। क्योंकि, एक दिन उन्हें अपनी सच्चाई का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा।’

Exit mobile version