पीएम आवास की पहली किस्त लेकर चार महिलाएं प्रेमी संग फरार, पति बोले- रोक दी जाए दूसरी किस्त

File Photo

बाराबंकी। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की पहली किस्त खाते में पहुंचने के बाद चार महिलाएं अपने पतियों को छोड़कर प्रेमी संग फरार हो गईं। काफी खोजबीन की गई लेकिन दोनों कोई पता नहीं चल सका है। जिस पर इन लोगों ने प्रार्थना पत्र देकर दूसरी किस्त न भेजने का अनुरोध किया है।

बाराबंकी में सिद्धौर, जैदपुर, बंकी, बेलहरा क्षेत्र के अलग-अलग जगहों पर यह मामला सामने आया है। पीएम आवास योजना के तहत 50 हजार रुपये की पहली किस्त जारी हुई लेकिन किस्त जारी करने के एक साल बाद भी निर्माण शुरू नहीं करने पर जब नोटिस जारी की गई तो पतियों ने डूडा कार्यालय पहुंचकर इसका खुलासा किया।

अब ऐसा मामला सामने आने के बाद से जिला नगरीय विकास अभिकरण (डूडा) के अधिकारी परेशान हैं कि इन महिलाओं से रिकवरी कैसे की जाए। इनके पतियों ने कहा है कि दूसरी किस्त रोक दी जाए। विभाग आगे इन सभी से रिकवरी करने के बाद से ब्लैक लिस्ट कर देगा, जिससे यह दोबारा आवेदन भी नहीं कर सकेंगे।

पीओ डूडा सौरभ त्रिपाठी ने सभी को नोटिस जारी करते हुए जवाब तलब किया। पीओ ने बताया कि मंगलवार को इन सभी के पति कार्यालय में पेश हुए थे और बताया कि इनकी पत्नियां प्रेमी संग चली गई हैं। जिस पर इन्हें 15 दिन की मोहलत दी गई है इसके बाद भी निर्माण शुरू नहीं होता है तो रिकवरी की नोटिस जारी किया जाएगा।

Exit mobile version