बृजभूषण और पहलवानों के बीच जारी है दंगल, पीटी उषा को लिखी चिट्ठी

FIle photo

नई दिल्ली। भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ पहलवानों का विरोध प्रदर्शन जारी है। इसी को लेकर पिछले दिल्ली के जंतर मंतर पर धरना चल रहा है। इसी बीच, धरने पर बैठे पहलवानों ने इंडियन ओलंपिक एसोसिएशन (आईओए) की अध्यक्ष पीटी उषा को पत्र लिखा है। उन्होंने पीटी उषा से शरण की शिकायत की है।

पहलवान विनेश फोगाट, बजरंग पूनिया, साक्षी मलिक, रवि दहिया और दीपक पूनिया ने संयुक्त तौर पर ये चिट्ठी लिखी है। चिट्ठी में पीटी उषा के सामने चार मांगें रखी गई हैं। पहलवानों ने भ्रष्टाचार के आरोप भी लगाए हैं, जिसमें दावा किया गया है कि डब्ल्यूएफआई की ओर से वित्तीय गबन किया गया है। उन्होंने कहा कि टाटा मोटर्स से प्राप्त प्रायोजन के माध्यम से पिछले कुछ वर्षों में कुछ वरिष्ठ पहलवानों के साथ अनुबंध भुगतान पर सहमति हुई थी, लेकिन भुगतान केवल आंशिक रूप से WFI द्वारा किया गया था। पहलवानों ने आगे कहा कि डब्ल्यूएफआई अध्यक्ष द्वारा राष्ट्रीय शिविरों में रखे गए कोच और खेल विज्ञान कर्मचारी बिल्कुल अक्षम हैं और योग्यता के आधार पर नहीं।

इससे पहले, बीती रात पीटी उषा ने पूरे मामले को लेकर ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था कि IOA अध्यक्ष के रूप में, मैं सदस्यों के साथ इस मामले पर चर्चा कर रही हूं। एथलीटों का कल्याण और भलाई IOA की सर्वोच्च प्राथमिकता है। हम एथलीटों से अनुरोध करते हैं कि वे आगे आएं और अपनी चिंताओं को हमारे साथ रखें। उन्होंने ये भी कहा कि न्याय सुनिश्चित करने के लिए पूरी जांच की जाएगी। हमने भविष्य में उत्पन्न होने वाली ऐसी स्थितियों से निपटने के लिए त्वरित कार्रवाई के लिए एक विशेष समिति गठित करने का भी निर्णय लिया है।

बृजभूषण पर लगा है गंभीर आरोप
भारतीय कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष के रूप में बृजभूषण सिंह पर कई गंभीर आरोप लगे हैं। पहलवान विनेश फोगाट कहा कि अध्यक्ष पद के गरिमा को तार तार करते हुए बृजभूषण सिंह ने कई महिला पहलवानों का यौन शोषण किया और उनके पास इसका सबूत है। विनेश फोगाट एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, बृजभूषण ने यूपी की महिला पहलवानों का करियर खराब किया और वह महाराष्ट्र और दक्षिण के राज्यों के पहलवानों का करियर बर्बाद करेंगे। वह मुझसे दो मिनट भी आंख में आंख डालकर बात नहीं कर सकते हैं।

Exit mobile version