कागजों पर चल रहे हैं ये 9 राजनीतिक पार्टिया, पंजीकरण खारिज करेगा निर्वाचन आयोग

देहरादून। भारत निर्वाचन आयोग के पते पर दर्ज 9 राजनैतिक दलों का कोई पता ठिकाना निर्वाचन आयोग को नहीं मिल रहा है। आयोग ने इन दलों को पत्र भेजने के साथ ही निजी तौर पर पड़ताल की, लेकिन मौके पर किसी का नामो निशान नहीं है। इसके अलावा लंबे समय से आय व्यय का विवरण नहीं देने वाले दलों पर भी पंजीकरण खारिज होने का खतरा मंडरा रहा है।

भारत निर्वाचन आयोग देश भर में लंबे समय से अक्रियाशील दलों की पहचान करते हुए, उनका पंजीकरण खारिज करने की दिशा में काम कर रहा है। इसी क्रम में आयोग ने उत्तराखंड के पते पर पंजीकृत गैर मान्यता प्राप्त 41 दलों की लिस्ट मुख्य निर्वाचन आयोग कार्यालय को भेजी थी। मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजन्या ने बताया कि ऐसे दलों को 25 जून तक विवरण देने को कहा गया है। इसके बाद भारत निर्वाचन आयोग को रिपोर्ट भेज दी जाएगी।

नहीं मिले पते पर

Exit mobile version