पुलिस ने की पूछताछ तो घर आकर युवक ने की खुदकुशी, वीडियो में कहा मेरी कोई गलती नहीं थी

दिल्ली। दिल्ली के हरिनगर में हुई झपटमारी के एक मामले में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस ने सभी के सामने एक युवक को हिरासत में ले लिया और थाने ले गई। इससे आहत युवक ने जान दे दी। युवक ने आत्महत्या से पहले बनाए तीन मिनट के वीडियो में पुलिस द्वारा हिरासत में लिए जाने से अपने परिवार की बेइज्जती होने की बात कही है। फिलहाल, पुलिस मामले में जांच कर रही है।

हरि नगर इलाके की पीली कोठी झुग्गी में रहने वाले एक युवक सूरज (21) ने रविवार शाम अपने घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। दोपहर में मायापुरी थाने से दो पुलिसवाले उसके घर आए थे और स्नैचिंग के एक केस में पूछताछ करने और आरोपी की शिनाख्त करने के बहाने उसे अपने साथ बाइक पर बैठाकर थाने ले गए थे। शाम को उन्होंने सूरज को छोड़ दिया था, जिसके बाद सूरज ने घर आकर खुदकुशी कर ली।

सूरज ने रोते-रोते अपने मोबाइल पर एक विडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें वह बार-बार यही कहता दिख रहा है कि ‘मैं बेकसूर हूं’ और ‘मेरी कोई गलती नहीं थी।’ उसे इस बात का दुख था कि पुलिसवालों ने जिस तरह उसके घर आकर उसे पूछताछ के बहाने बाइक पर अपने साथ बिठाकर थाने ले गए, इससे उसके परिवार की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंची है। घटना से नाराज युवक के परिजनों और स्थानीय लोगों ने सोमवार की सुबह हरि नगर थाने का घेराव करके थाने के बाहर विरोध प्रदर्शन भी किया। उनका आरोप था कि मायापुरी थाने की पुलिस ने पूछताछ के बहाने सूरज को थाने ले जाकर उसे इतना प्रताड़ित किया कि घर आकर उसने खुदकुशी ही कर ली। हालांकि, पुलिस इन आरोपों से इनकार कर रही है। अधिकारियों का कहना है कि इन आरोपों की जांच की जा रही है।

दरअसल दिल्ली पुलिस के अधिकारी ने बताया कि बीते 3 जनवरी को मायापुरी थाना पुलिस को मुकेश नाम के शख्स ने मोबाइल चोरी की शिकायत दी थी हालांकि, पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर छानबीन शुरू की। ऐसे में पुलिस की जांच में सामने आया कि चोरी के मोबाइल का इस्तेमाल जो शख्स कर रहा है, वह सूरज नाम के युवक के संपर्क में है। इस दौरान पुलिस ने सूरज की जानकारी जुटाई तो पता चला कि वह परिवार के साथ पीली कोठी, हरिनगर में रहता है और कपड़े की दुकान में काम करता है। मायापुरी थाना पुलिस ने रविवार को आरोपी के बारे में जानकारी जुटाने और उसकी पहचान करने के लिए सूरज को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।

पुलिस के मुताबिक पूछताछ में सूरज ने अंकित और उसके भाई अभिषेक के बारे में बताया, जिसके जरिए पुलिस अभिषेक उर्फ टाइगर तक पहुंच गई। इस दौरान पुलिस न अभिषेक के पास से पुलिस ने चोरी का मोबाइल भी बरामद कर लिया। दिल्ली पुलिस के अनुसार, आरोपी अभिषेक पहले भी लूट के एक मामले में शामिल रहा है। वहीं, अभिषेक के पकड़े जाने पर पुलिस ने सूरज को छोड़ दिया और वह अपने घर लौट आया। घर आने के बाद परेशान सूरज ने एक वीडियो बनाया और फंदे से लटककर जान दे दी।

Exit mobile version