गाजियाबाद : जेनरेटर में लगी आग हुई विकराल, फ्लैट्स खाली कराकर दमकल टीमें जूझीं

गाजियाबाद। जिले के इंदिरापुर इलाके में स्थित सोसाइटी में रखे जेनरेटर में आग लग गई। मामले की जानकारी पर पहुंची फायर फाइटर्स की टीम ने कई फ्लैट खाली करा दिए। वहीं हालात पर काबू पाने की कोशिश जारी है। भीषण धुआं के गुबार के कारण फायर फाइटर्स को काफी मुश्किल का सामना करना पड़ा।

अरिहंत हार्मनी सोसायटी में जनरेटर में आग लग गई। देखते ही देखते लपटें पास के फ्लैट तक जा पहुंचीं। इसी बीच सूचना पर सीएफओ राहुल पाल कई गाड़ियां लेकर मौके पर जा पहुंचे। सोसाइटी के आसपास के फ्लैट्स को भी खाली कराया जा रहा है। ताकि किसी भी स्तर पर जनहानि न होने पाए। सोसायटी की विस्टा -2 टावर में चार फ्लैट के अंदर आग बुझाने का काम चल रहा है। सोसायटी के जिस टावर में आग लगी है।

टावर में भारी नुकसान की आशंका
टावर में आग से काफी नुकसान हो गया। गैस पाइपलाइन लीक होने से आग तेजी से फैलती गई। दमकल विभाग के मुख्य अग्निशमन अधिकारी राहुल पाल ने बताया कि कंट्रोल रूम पर 12:29 बजे आग की सूचना मिली थी। तत्काल वैशाली स्टेशन से 2 गाड़ियां सोसायटी के लिए रवाना हो गईं।

Exit mobile version