गाजियाबाद : चलती कार में लगी आग, दमकल टीम ने पाया काबू

गाजियाबाद। चलती कार में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते उसमें लपटें उठने लगीं। कार चला रही युवती ने किसी तरह निकलकर जान बचाई। जबकि बाद में पहुंची दमकल टीम ने पानी की बौछार कर हालात पर काबू पाया। आग कैसे लगी, इसकी वजह तलाशी जा रही है।

नेशनल हाईवे 24 पर फ्लाईओवर राहुल विहार में चलती कार में आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही देर में कार धू-धु कर जलने लगी। आग की सूचना पर दमकल कर्मी फायर टेंडर के साथ मौके पर पहुंचे। दमकल कर्मियों ने आग पर काबू पाया। चीफ फायर ऑफिसर राहुल पाल ने बताया की फायर स्टेशन कोतवाली को जानकारी मिली कि नेशनल हाईवे 24 पर राहुल विहार फ्लाईओवर पर एक कार में आग लग गई है। आग की सूचना पर दमकल कर्मी फायर टैंकर को लेकर तुरंत रवाना हुए। घटनास्थल पर पहुंचकर दमकल कर्मियों ने देखा कि कार में आग की लपटे काफी तेज थी और आग पूरी गाड़ी में फैल चुकी थी।

शार्टसर्किट से हादसे की अटकलें 
बताया जा रहा है कि गाड़ी की वायरिंग में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी थी। चूंकि कार स्पीड से चल रही थी, ऐसे में आग को फैलते देर न लगी। गनीमत रही कि युवती ने गाड़ी रोककर उसमें से निकलने का फैसला लिया, अन्यथा हादसा और बड़ा हो जाता।

Exit mobile version