गाजियाबाद। जिले में संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक का शव घर की तीसरी मंजिल पर बने कमरे में फंदे पर लटका मिला। परिवार के लोग युवक को फांसी के फंदे से नीचे उतारकर अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक युवक की मौत हो चुकी थी। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। फांसी लगाकर युवक की हुई मौत की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। मामला जिले के खोड़ा थाना क्षेत्र के प्रकाश नगर का है।
मामले में एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि प्रकाश नगर के रहने वाले नीतीश कुमार दिल्ली के पटपड़गंज स्थित एक कंपनी में नौकरी करते थे। वह ड्यूटी करने के बाद अपने घर आए और तीसरी मंजिल पर खाना खाने के बाद सोने चले गए। नीतीश जब सुबह को नहीं उठे तो परिवार वालों ने दरवाजा खटखटाया तो अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली। तब परिवार के लोगों ने खिड़की से झांक कर देखा तो नितेश फांसी के फंदे पर लटका हुआ था। परिवार के लोगों ने दरवाजा तोड़कर शव को नीचे उतारा और अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन तब तक नीतीश की मौत हो चुकी थी। परिजनों ने बताया कि नीतीश ने चुन्नी से पंखे पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या की कर ली।
छह फरवरी को हुई थी शादी
युवक के परिवार वालों ने यह भी बताया कि नीतीश की 6 फरवरी 2024 को शादी हुई थी। पुलिस तमाम पहलुओं को लेकर जांच कर रही है। हालांकि पुलिस को मौके से कोई भी सुसाइड नोट या अन्य कोई तथ्य नहीं मिला है। एसीपी ने यह भी बताया कि परिजनों ने अभी तक कोई शिकायती पत्र थाना पुलिस को नहीं दिया है। परिजन जो भी शिकायती पत्र देंगे उसके आधार पर और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।