गाजियाबाद। युवक की उसके घर में घुसकर किसी ने हत्या कर दी। उसका गला धारदार हथियार से रेता गया था। युवक एसी की रिपोयरिंग का काम करता था। फिलहाल पुलिस उसकी मौत की वजह तलाश रही है। फोरेंसिक टीम ने भी घटनास्थल का मुआयना कर साक्ष्य संकलित किए हैं। जबकि इसके बाद शव पोस्टमार्टम को भेज दिया गया। एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह के मुताबिक मंगलवार सुबह डायल-112 के माध्यम से सूचना मिली कि नेहरू गार्डन चौकी क्षेत्र के सरस्वती विहार में एक घर के अंदर युवक की लाश पड़ी हुई है। इस पर थाना खोड़ा पुलिस घटनास्थल पर जा पहुंची। कमरे में खून बिखरा हुआ था और एक युवक मृत अवस्था में पड़ा था। उसकी पहचान जसवीर के रूप में हुई। प्रथम दृष्टया गला काटकर हत्या की गई है। पुलिस इस घटना में हर एंगल पर काम कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जल्द ही इस वारदात का खुलासा किया जाएगा।
कुछ दिन पहले हुआ था झगड़ा
प्राथमिक जानकारी में पता चला है कि जसवीर एसी रिपेयरिंग का काम करता था। वो घर में ग्राउंड फ्लोर पर रहता था। जबकि ऊपर के फ्लोर पर अन्य लोग रहते थे। जसवीर मूल रूप से राजस्थान का रहने वाला था और लंबे वक्त से यहीं पर रह रहा था। पुलिस को ये भी पता चला है कि जसवीर का कुछ दिनों पहले कुछ लड़कों से झगड़ा हुआ था। फिलहाल हत्या के स्पष्ट कारण अभी पता नहीं चल पाए हैं।