गाजियाबाद। जिले में साइबर ठगी के मामले में थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। इस बार साइबर अपराधियों ने एक महिला को घर बैठे ऑनलाइन टास्क पूरा कर अच्छी कमाई का झांसा देकर पांच लाख रुपए की ठगी की है। ठगी की घटना सामने आने के बाद पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जिस अकाउंट में पैसे ट्रांसफर किए गए उसे अकाउंट फ्रीज करने की कार्रवाई शुरू कर दी है।
पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में राजेंद्र नगर के रहने वाले नागेंद्र चौरसिया नाम के व्यक्ति ने बताया कि उनकी पत्नी के व्हाट्सएप नंबर पर अंजान नंबर से मैसेज आया था। इसके बाद उन्हें उसे नंबर से ऑनलाइन टास्क पूरा कर घर बैठे अच्छी कमाई होने का तरीका बताया गया। बाद में नंबर को एक ग्रुप में जोड़ दिया गया। नगेंद्र ने यह भी बताया कि उनकी पत्नी ने जब साइबर अपराधियों द्वारा बताए गए टास्क को पूरा किया तो उनके खाते में कुछ पैसे भी आए थे। धीरे-धीरे साइबर अपराधियों ने उनकी पत्नी को ज्यादा निवेश करके ज्यादा इनकम होने का भरोसा देकर कई बार में 5 लाख रुपए इन्वेस्ट करवा लिए। इन्वेस्ट किए गए रुपए साइबर अपराधी द्वारा डाउनलोड कराई गई एप्लीकेशन के वॉलेट पर दिखाई भी दे रहे थे।
खाता फ्रीज कराने की कोशिश
जब उनकी पत्नी ने रुपए निकालने का प्रयास किया तो उनसे और रुपए मांगे गए। उनके कई बार प्रयास करने के बाद जब रुपए नहीं निकाल पाए तब उन्हें ठगी का एहसास हुआ और पुलिस से पूरे मामले की शिकायत की। शिकायती पत्र मिलने के बाद पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच पड़ताल शुरू कर दी है। ठगी की घटना को लेकर एडीसीपी क्राइम सच्चिदानंद ने बताया कि पीड़ित की शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया गया है। साइबर अपराधियों द्वारा जिस खाते में पैसे लिए गए हैं उसे फ्रीज कर कर पीड़ित की रकम वापस करने का प्रयास किया जा रहा है।