गाड़ी में बंधक बनाकर व्यापारी से वसूले 16 लाख, सात पर मुकदमा

गाजियाबाद। पेपरमार्ट फर्म के मालिक को बंधक बनाकर कुछ लोगों ने 16 लाख रुपये वसूले। विवाद रुपयों के लेनदेन का था। मामले की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। हालांकि घटनाक्रम नौ अप्रैल का है।

फर्म मालिक रोहित जैन ने शिकायत दी कि उन्होंने प्रमोद कौशिक और विनोद कौशिक से व्यापार के लिए 36 लाख 41 हजार रुपये का माल लिया था। उन्होंने अधिकांश रुपये जमा करा दिए जबकि 16 लाख रुपये का हिसाब मिलकर करने को कहा। चूंकि, उनके ऑर्डर के अनुरूप माल नहीं मिला था। लेन-देन के विवाद में 9 अप्रैल की सुबह आठ बजे सात लोग अचानक उनके घर में घुस गए। सभी ने पत्नी व मां से गाली-गलौज की। इसी बीच वह बच्चे को स्कूल छोड़कर घर पहुंचे तो आरोपियों ने उन्हें बंधक बनाकर गाड़ी में डाल दिया। वे सभी उन्हें सोनीपत ले जाने की बात कह रहे थे। वह खुद को छोड़ने के लिए कहने लगे। इस दौरान एक आरोपी ने उन्हें पिस्टल दिखाकर 20 लाख रुपये की मांग की और घर पर कॉल करवाया। परिजन ने इतने रुपये देने से मना कर दिया, बाद में आरोपियों ने 16 लाख पर बात तय की। वहीं, परिजन ने ओसवाल पेपर के नाम से सात लाख रुपये नकद जमा कराए जबकि दूसरे खाते में नौ लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कराए। इस तरह आरोपियों ने उनसे 16 लाख रुपये वसूल लिए।

एक्सप्रेस वे पर छोड़कर भागे
इसके बाद जैन को ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर छोड़कर भाग गए। उन्होंने लिखित शिकायत देकर प्रमोद कौशिक, विनोद कौशिक और पांच अज्ञात के खिलाफ विभिन्न धारा में मुकदमा दर्ज कराया है। इंदिरापुरम एसीपी स्वतंत्र कुमार सिंह का कहना है कि वीडियो फुटेज और रुपये के लेन-देन की जांच कर रहे हैं।

Exit mobile version