साहिबाबाद में फर्जीवाड़ा: विदेश भेजने के नाम पर लाखों की ठगी, दो गिरफ्तार

गाजियाबाद:- साहिबाबाद में कौशांबी पुलिस ने विदेश में नौकरी का झांसा देकर लाखों रुपये ठगने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने इस मामले में तुगलकाबाद बदरपुर निवासी मनीष कुमार गोंड और वैशाली सेक्टर-1 निवासी शाहरुख खान को गिरफ्तार किया है।
ऐसे देते थे ठगी को अंजाम
आरोपियों ने वैशाली सेक्टर-1 में “जय अंबे इंटरप्राइजेज” नाम से ऑफिस खोल रखा था। वे लोगों को अजरबैजान, दुबई, कुवैत और मालदीव जैसे देशों में नौकरी दिलाने का झांसा देते थे। इसके लिए पीड़ितों से पासपोर्ट जमा कराते और लाखों रुपये की मांग करते थे। ठगी को अंजाम देने के लिए वे फर्जी वीजा और टिकट भी तैयार कर देते थे।
पुलिस की कार्रवाई
एसीपी इंदिरापुरम स्वतंत्र कुमार सिंह ने बताया कि रामप्रस्थ ग्रीन निवासी किशन कुमार ने मंगलवार रात 2.95 लाख रुपये की ठगी की शिकायत की थी। शिकायत के बाद पुलिस ने बृहस्पतिवार रात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
बरामदगी
पुलिस ने आरोपियों के पास से 22 पासपोर्ट, चार मोबाइल फोन और एक लैपटॉप बरामद किया है। इनके कार्यालय से फर्जी दस्तावेज बनाने के उपकरण और नकली वीजा भी मिले हैं।
पुलिस कर रही है पूछताछ
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ जारी है। पुलिस को उम्मीद है कि पूछताछ के दौरान इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इनके शिकार हुए अन्य पीड़ितों की जानकारी मिल सकती है।
यह घटना एक चेतावनी है कि विदेश में नौकरी के नाम पर फर्जी एजेंसियों से सतर्क रहें। किसी भी नौकरी एजेंसी की सत्यता जांचे बिना पैसे या दस्तावेज न सौंपें। ऐसे मामलों में जल्द से जल्द पुलिस को सूचित करें।
सभी नागरिकों से आग्रह है कि विदेश नौकरी की किसी भी पेशकश को स्वीकारने से पहले उसकी गहन जांच करें और ठगी से बचें।
Exit mobile version