गाजियाबाद समाचार: मुख्य सुर्खियाँ व विशेष रिपोर्ट

1. छह महीने बाद भी नहीं मिली टूल किट, युवा परेशान
गाजियाबाद। विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना के तहत प्रशिक्षण पूरा करने वाले युवाओं को अभी तक टूल किट नहीं मिली है, जिससे वे अपने कार्य शुरू नहीं कर पा रहे हैं। सितंबर में 80 से अधिक युवाओं ने विभिन्न ट्रेड में प्रशिक्षण लिया, लेकिन छह महीने बीतने के बाद भी जरूरी औजार नहीं मिले। प्रशिक्षित युवा बार-बार जिला उद्योग केंद्र के चक्कर लगाने को मजबूर हैं।
2. नोएडा क्रिकेट स्टेडियम घोटाला: 10 अप्रैल को होगी सुनवाई
गाजियाबाद। नोएडा के सेक्टर 21 ए स्थित इंटीग्रेटेड स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में क्रिकेट स्टेडियम निर्माण घोटाले की जांच तेज हो गई है। 954 करोड़ रुपये के इस मामले में सीबीआई की चार्जशीट के बाद अदालत ने अगली सुनवाई 10 अप्रैल को तय की है। इसमें यादव सिंह समेत 11 लोग और एक कंपनी आरोपी हैं।
3. सीकरी महामाया देवी मेले में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
मोदीनगर। पौराणिक और प्रसिद्ध सीकरी महामाया देवी चैत्र नवरात्र मेले में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही है। दूर-दराज से आए भक्त पुष्प, नारियल और चुनरी चढ़ाकर मां कात्यायनी की पूजा कर रहे हैं। उत्तराखंड से आए श्रद्धालु सोहन प्रजापति ने बताया कि उनकी मां की मन्नत पूरी होने के बाद वे धागा खोलने पहुंचे हैं।
4. अवैध ई-रिक्शा पर प्रशासन का कड़ा एक्शन, 146 जब्त
गाजियाबाद। प्रदेशभर में अवैध ई-रिक्शा के खिलाफ अभियान तेज कर दिया गया है। 1 अप्रैल से 30 अप्रैल तक चलने वाले इस अभियान के तहत अब तक 146 अवैध ई-रिक्शा जब्त किए जा चुके हैं। प्रशासन ने साफ किया कि अवैध रूप से चल रही फैक्ट्रियों पर भी जल्द कार्रवाई होगी।
गाजियाबाद की हलचल, हर खबर पर पैनी नजर!
Exit mobile version