गाजियाबाद की धड़कन, हर पल की खबर

1. गाजियाबाद में चढ़ा गर्मी का पारा, एसी-कूलर के दामों ने छुड़ाए पसीने
गर्मी ने गाजियाबाद में दस्तक दे दी है और बाजारों में एसी-कूलर की डिमांड तेजी से बढ़ी है। लेकिन दाम सुनकर ग्राहक चौंक रहे हैं। इस बार एसी की कीमतें ₹5,000 और कूलर की कीमतें ₹2,500 तक बढ़ चुकी हैं। कारण? कच्चे माल और ट्रांसपोर्टेशन में बढ़ोतरी। जानकारों के अनुसार कुल मिलाकर दामों में 15% का उछाल देखा गया है।
2. महामाया मेले में जेबकतरे सक्रिय, महिला से छीना मंगलसूत्र, भीड़ ने पकड़ा चोर!
मोदीनगर के सीकरी खुर्द स्थित महामाया मंदिर मेले में श्रद्धालुओं की जेबों पर चोरों की नजर है। दिल्ली से आए एक श्रद्धालु की पत्नी से महिला चोर ने सोने का मंगलसूत्र छीन लिया। लोगों ने मुस्तैदी दिखाते हुए 300 मीटर तक पीछा कर आरोपी महिला को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। अब तक मेले में 12 लोगों की जेब कट चुकी है।
3. डासना जेल को मिलेगी हाई सिक्योरिटी बैरक, निगरानी होगी और सख्त
खतरनाक अपराधियों पर अब और कड़ी नजर रखी जाएगी। डासना जेल में हाई सिक्योरिटी बैरक का निर्माण जल्द शुरू होने वाला है। यहां सीसीटीवी कैमरों की मदद से 24×7 निगरानी की जाएगी। जेल प्रशासन का कहना है कि इससे सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूती मिलेगी।
4. डिप्टी CM केशव मौर्य का दौरा आज, कश्यप समाज कार्यक्रम में होंगे शामिल
उत्तर प्रदेश के डिप्टी मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य आज गाजियाबाद के दौरे पर हैं। हिंडन एयरपोर्ट पहुंचने के बाद वे निरीक्षण भवन में भाजपा नेताओं से मुलाकात करेंगे और कश्यप समाज द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। उनकी सुरक्षा को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क है।
Exit mobile version