गाजियाबाद : एल्बिश पर पीएफए पदाधिकारियों को धमकी देने का आरोप

गाजियाबाद। यूट्यूबर एल्विश यादव अब नए विवाद में घिर गए हैं। एल्विश के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी गई है। इसमें सुल्तानपुर सांसद मेनका गांधी की संस्था पीएफए के पदाधिकारियों को धमकाने का आरोप उन पर लगा है।

2 नवंबर 2023 को नोएडा पुलिस, वन विभाग और पीपल्स फॉर एनिमल की जॉइंट टीम ने स्नेक वैगन की तस्करी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ करते हुए 5 सपेरों को गिरफ्तार किया था। इसमें एल्विश यादव का भी नाम सामने आया था। एल्विश समेत अन्य लोगों के खिलाफ नोएडा पुलिस में एआईआर दर्ज भी हुई थी। इधर, राजनगर एक्सटेंशन स्थित एक सोसाइटी में रहने वाले पीपल्स फॉर एनिमल के पदाधिकारी गौरव गुप्ता का कहना है कि इस मुकदमे के बाद से एलविश यादव और उसके समर्थक उन्हें व भाई सौरभ गुप्ता को लगातार धमकियां दे रहे हैं।

घर से उठाने की बात कह रहा एल्विश
गौरव गुप्ता का कहना है कि अब एल्विश यादव ने एक वीडियो बनाकर धमकी दी है कि वो दोनों भाइयों को घर से उठवा लेगा और इसे धमकी ही मानना। शिकायतकर्ता का कहना है कि एल्विश और उसके लड़के लगातार उन्हें घर से उठाने की धमकियां दे रहे हैं।

Exit mobile version