G-20 Summit की सफलता पर शाहरुख ने पीएम को दी बधाई, इन अभिनेताओं ने भी की मोदी तारीफ

मुंबई। भारत की अध्यक्षता में दिल्ली में जी20 शिखर सम्मेलन का सफल आयोजन हुआ। इस सम्मेलन को भारत की कूटनीतिक जीत के रूप में देखा जा रहा है क्योंकि भारत संयुक्त घोषणा पत्र सर्वसम्मति से जारी कराने में कामयाब रहा। भारत के नेतृत्व में सफल हुए जी20 सम्मेलन के लिए शाहरुख खान समेत कई एक्टर्स ने पीएम मोदी को बधाई दी है।

किंग खान ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “भारत की जी20 अध्यक्षता की सफलता और दुनिया के लोगों के बेहतर भविष्य के लिए राष्ट्रों के बीच एकता को बढ़ावा देने के लिए माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को बधाई। इस वजह से हर भारतीय के दिल में सम्मान और गर्व की भावना है। सर, आपके नेतृत्व में हम अलगाव में नहीं बल्कि एकता में समृद्ध होंगे। एक पृथ्वी, एक परिवार, एक भविष्य।”

वहीं एक्टर अक्षय कुमार ने भी जी-20 को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा- वन अर्थ, वन फैमिली, वन फ्यूचर। ऐतिहासिक G20 समिट को मनाने का यह कितना शानदार तरीका है। भारत के नेतृत्व ने साबित कर दिया है कि वसुधैव कुटुंबकम ही नई विश्व व्यवस्था की वास्तविकता है। गौरवान्वित भारतीयों के रूप में आज हमारा सिर ऊंचा है। धन्यवाद मोदी जी… उन सभी को धन्यवाद जिन्होंने हमें दुनिया के शीर्ष पर महसूस कराया। जय हिंद, जय भारत।

अनुपम खेर बोले सीना गर्व से चौड़ा हो गया
वहीं, अनुपम खेर ने भी पीएम मोदी की तारीफ करते हुए ट्वीट कर लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी, G20 समिट के सफल आयोजन के लिए भारत सरकार को और खासकर आपको बहुत बहुत बधाई। आपने 140 करोड़ भारतवासियों का सीना गर्व से चौड़ा कर दिया है। आपने सादगी, दृढ़ता और नम्रता से सबको दिखा दिया की कैसे अब भारत विश्व का नेतृत्व करने की क्षमता रखता है। दो दिवसीय कार्यक्रम बहुत गरिमा, शालीनता और सटीकता के साथ आयोजित किया गया। हमें इतना गौरवान्वित महसूस कराने के लिए धन्यवाद। जय भारत।

सोनू सूद ने की प्रधानमंत्री की तारीफ
जी20 के समापन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक्स पर लिखा, ‘पृथ्वी को बेहतर ग्रह बनाने के लिए जी20 शिखर सम्मेलन में सार्थक चर्चा। इस ट्वीट पर बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद ने भी बयान दिया है।’ अभिनेता सोनू सूद ने प्रधानमंत्री के इस बयान को वीडियो सहित शेयर करते हुए लिखा, ‘केवल एक शब्द, सभी भारतीयों के लिए गर्व का पल, #G20Bharat2023।’

बता दें जी-20 में भारत की अध्यक्षता में हुए कार्यक्रम की सफलता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि पिछले पांच साल में जितने भी सम्मेलन हुए हैं, उन सबके मुकाबले भारत में हुए जी-20 सम्मेलन की कई गुना तक उत्पादकता रही है। भारत की कुछ बड़ी पहल पर जी-20 ने दुनिया को बचाने, समावेशी विकास और शांति की दिशा में कुछ फैसले लिये हैं, जिनमें पेट्रोल में इथेनॉल मिलाने जैसी पहल, ग्रीन क्रेडिट इनिशियेटिव्स और मल्टीलैटरल वर्ल्ड ऑर्गनाइजेशंस बनाने की दिशा में सहमति बनी है।

Exit mobile version