विवेक रंजन अग्निहोत्री के डायरेक्शन में बनी फिल्म द कश्मीर फाइल्स ने देश को हिला कर रख दिया था। अब फिल्ममेकर एक और अनोखे मुद्दे पर बनी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर ले’ लाए हैं जिसकी पहली झलक डराने वाली सच्चाई से पर्दा उठा रही है। इस फिल्म की कहानी कोरोनाकाल में बनी वैक्सीन पर आधारित है। इस मूवी को इंडिया की पहली बायो साइंस फिल्म का दर्जा दिया जा रहा है।
विवेक अग्निहोत्री ने अपनी आगामी फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ की घोषणा की है, तभी से ही फिल्म को लेकर दर्शकों का उत्साह लगातार बढ़ता जा रहा है। फिल्म वैज्ञानिकों की जीत और 130 करोड़ देशवाशियों के बारे में है। जिन्होंने COVID-19 की लड़ाई को लड़ा था। फिल्म का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसकी शुरुआत एक ऐसी लैब से होती है जहां वैक्सीन तैयार की जाती है। दूसरी ओर वैज्ञानिकों की टीम को लिफ्ट की ओर चलते हुए दिखाया गया है जो वैक्सीन को तैयार करने का काफी सिक्रेट प्रोसेस करते नजर आ रहे हैं।
‘वैक्सीन वॉर की सच्ची कहानी बताएगी फिल्म’
टीज़र की रिलीज़ के बारे में अपनी खुशी को व्यक्त करते हुए एक्ट्रेस और प्रोड्यूसर पल्लवी जोशी ने कहा, “द वैक्सीन वॉर’ एक बहुत ही खास फिल्म है ये वैक्सीन वॉर की सच्ची कहानी को बताएगी। जो हमारे देश ने खतरनाक कोविड-19 वायरस के खिलाफ मिलकर लड़ी गई लड़ाई थी। जैसा कि टीजर में फिल्म के कुछ महत्वपूर्ण क्षणों को कैद किया गया है, हम फिल्म को दुनिया के सामने पेश करने और अपने देश की महिमा को गर्व से दिखाने के लिए काफी एक्साइटेड हैं।”
28 सितंबर को रिलीज होगी फिल्म
जानकारी के अनुसार ये फिल्म आगामी 28 सितंबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीजी होगी। फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ के मेकर्स का कहना है कि वैक्सीन बनाने के दौरान के कई सच इस मूवी से सामने आएंगे। विवेक अग्निहोत्री की फिल्म ‘द वैक्सीन वॉर’ में पल्लवी जोशी और नाना पाटेकर के अलावा अनुपम खेर और सप्तमी गौड़ा भी नजर आएंगी।