अक्षय कुमार को मिली भारतीय नागरिकता, बोले- दिल और सिटीजनशिप दोनों हिन्दुस्तानी

मुंबई। बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने 77वें स्वतंत्रता दिवस पर फैंस को बड़ी न्यूज दी है। उन्हें भारत की नागरिकता मिल गई है। इससे पहले अक्षय कुमार के पास कनाडा की नागरिकता थी, जिसकी वजह से उन्हें आए दिन सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जाता था।

अक्षय कुमार ने ट्विटर पर भारतीय नागरिकता मिलने का सबूत दिया है। उन्होंने डॉक्यूमेंट्स की कॉपी भी ट्विटर पर शेयर की है। अक्षय कुमार ने स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लिखा है, ‘दिल और नागरिकता दोनों हिन्दुस्तानी। जय हिंद।’

अक्षय कुमार ने बताया क्यों ली थी कनाडा की नागरिकता
बता दें कि कनाडा की नागरिकता से पहले भी अक्षय के पास भारत की नागरिकता था। जब फिल्में नहीं चल रही थीं तब अक्षय कनाडा में रहने का विचार कर रहे थे। अक्षय ने बातचीत में कहा भी था, ‘कुछ साल पहले मेरी फिल्में नहीं चल रही थीं और करीब 14-15 फिल्में फ्लॉप रही थीं, इसलिए मैंने सोचा कि शायद मुझे कहीं और जाकर काम करना चाहिए।’

‘मेरा दोस्त कनाडा में था और उसने कहा- यहां आओ’
तब 1990 के दशक में अक्षय की लगातार कई फिल्में फ्लॉप हुई थीं। उन्होंने कहा कि उनकी फिल्मों के खराब बॉक्स ऑफिस प्रदर्शन ने उन्हें कनाडा की नागरिकता के लिए आवेदन करने के लिए प्रेरित किया। अक्षय ने कहा, ‘मैंने सोचा कि ‘भाई, मेरी फिल्में नहीं चल रही हैं और मुझे काम करना है। मैं वहां काम के लिए गया था। मेरा दोस्त कनाडा में था और उसने कहा- यहां आओ। मैंने आवेदन किया और मैं चला गया।’

‘इसके साथ मैं भूल गया कि मेरे पास पासपोर्ट है’
उन्होंने आगे ये भी कहा था, ‘मेरी बस दो फिल्में रिलीज होने के लिए बची थीं और ये किस्मत की बात है कि वे दोनों सुपरहिट हो गईं। तब मेरे दोस्त ने कहा कि जाओ वापस और फिर से काम करना शुरू करो। मुझे कुछ और फिल्में मिलीं और मुझे और काम मिलता रहा। इसके साथ मैं भूल गया कि मेरे पास पासपोर्ट है। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मुझे इस पासपोर्ट को बदलवाना चाहिए।’

साल 2019 से ही कर रहे थे इसे पाने की कोशिश
हालांकि कनाडा की नागरिकता को लेकर लगातार आलोचनाओं का सामना करने वाले अक्षय ने साल 2019 में ही वापस भारत की नागरिकता पाने के लिए अप्लाई किया था। अक्षय ने कहा था, ‘भारत मेरे लिए सब कुछ है, मैंने जो कुछ भी कमाया है, जो कुछ भी पाया है यहीं से पाया है। और मैं सौभाग्यशाली हूं कि मुझे वापस देने का मौका मिला है। आपको बुरा लगता है जब लोग बिना कुछ जाने कुछ भी कहते हैं।’

Exit mobile version