‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित कुमार मोदी पर शो की एक्ट्रेस जेनिफर मिस्त्री ने यौन उत्पीड़न के सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। शो में ‘रोशन भाभी’ का किरदार निभाने वाली जेनिफर ने इस बाबत पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई। अब इस पूरे मामले में खुद असित मोदी ने आगे आकर अपना पक्ष रखा है।
एक इंटरव्यू के दौरान जेनिफर ने कहा था कि उन्होंने आखिरी बार शो की शूटिंग मार्च में की थी और निर्माताओं के परेशान किए जाने के बाद उन्होंने छोड़ दिया था। उसने यह भी कहा कि निर्माता असित कुमार मोदी, सोहिल रमानी और जतिन बजाज के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज किया है। इतना नहीं ‘रोशन भाभी’ ने कहा कि असित मोदी उन्हें गंदे और भद्दे मैसेज भेजते थे। अपने कमरे में बुलाते थे। जेनिफर मिस्त्री का कहना है कि उन्होंने अपनी एनिवर्सरी पर हाफ डे की छुट्टी मांगी थी, लेकिन उन्हें यह छुट्टी नहीं दी गई। इतना ही नहीं, जब वो सेट से बाहर निकल रही थीं, तो उनकी कार को भी जबरन रोका गया। यह पूरा वाकया उस दिन की सीसीटीवी फुटेज में कैद है।
असित मोदी ने आरोपों पर दिया बयान
असित मोदी के प्रोडक्शन हाउस ‘नीला टेलीफिल्म्स’ ने भी इस बारे में एक बयान जारी किया है। इसमें जेनिफर के लिए कहा गया है, ‘सेट पर उनके पास अनुशासन की कमी थी और वह अपने काम पर ध्यान नहीं दे रही थीं। हमें रोज प्रोडक्शन हेड से शिकायत करनी पड़ती थी।’ जेनिफर मिस्त्री के बारे में हर्षद जोशी और ऋषि दवे ने कहा, ‘अपने आखिरी दिन वह पूरी यूनिट के सामने अपमानित हुई थीं और अपनी शूटिंग खत्म किए बिना सेट छोड़कर चली गईं।’
‘सबके साथ गलत किया’
बयान में आगे कहा गया, ‘उन्होंने पूरी टीम के साथ शो में गलत तरीके से व्यवहार किया। शूटिंग से बाहर निकलते समय उन्होंने लोगों की परवाह न करते हुए अपनी कार को बहुत तेजी से बाहर निकाला। उन्होंने सेट की प्रॉपर्टी को भी नुकसान पहुंचाया। हमने शूटिंग के दौरान उनके खराब व्यवहार और अनुशासनहीनता के कारण उन्हें निकाला। इस घटना के दौरान असित मोदी यूएस में थे।’
असित मोदी की टीम ने आगे कहा, ‘अब वह बेबुनियाद आरोप लगाकर हमें और शो को बदनाम करने की कोशिश कर रही हैं। हमने पहले ही उनके खिलाफ अपनी शिकायत दर्ज करा दी है।’ प्रोजेक्ट हेड सोहेल रमानी और जतिन बजाज कहते हैं, ‘हम कानूनी कार्रवाई करेंगे क्योंकि वह हमें और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। चूंकि हमने उसे निकाला है, इसलिए वह ऐसे झूठे और बेबुनियाद आरोप लगा रही हैं।’
असित ने कहा-कानूनी कार्रवाई करेंगे
इन सभी आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए असित कुमार मोदी ने कहा कि हम कानूनी कार्रवाई करेंगे, क्योंकि वह मुझे और शो दोनों को बदनाम करने की कोशिश कर रही है। जैसा कि हमने उसे शो से बाहर निकाल दिया है तो वह आधारहीन आरोप लगा रही है।