ट्रेलर से लेकर रिलीज तक सुर्खियों में रही द केरल स्टोरी का शानदार प्रदर्शन जारी है। फिल्म ने महज पांच दिन में बॉक्स ऑफिस पर 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है और इसी के साथ ही यह फिल्म साल की पांचवी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म भी बन गई है।
सुदिप्तो सेन के निर्देशन में बनी फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ को रिलीज हुए पांच दिन ही हुए हैं और बॉक्स पर इसका कमाल का प्रदर्शन हर किसी का दिल जीत रहा है। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म में अदा शर्मा ने लीड रोल प्ले किया है, जिनकी एक्टिंग की लोग खूब तारीफ कर रहे हैं। फिल्म की रिलीज के बाद समाज दो भागों में बट गया है। कोई इसका समर्थन कर रहा है तो कोई इसके विरोध में अपनी बातें कर रहा है। इन सभी बातों के बीच फिल्म ने पांचवे दिन भी बंपर कमाई कर डाली है।
पांचों दिन का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
अगर ‘द केरल स्टोरी’ के पांचों दिन के कलेक्शन के बारे में बात की जाए तो वो कुछ ऐसे है। कुल मिलाकर फिल्म का पांच दिन का कलेक्शन 56.72 करोड़ रुपए हो चुका है।
पहले दिन- 8.03 करोड़
दूसरे दिन, 11.22 करोड़
तीसरे दिन- 16.4 करोड़
चौथे दिन- 10.07 करोड़
पांचवे दिन- 11.07 करोड़
साल 2023 की टॉप 5 फिल्में
पठान – 543.09 करोड़ रुपये
तू झूठी मैं मक्कार – 147.28 करोड़ रुपये
किसी का भाई किसी की जान – 108.5 करोड़ रुपये
भोला – 90.26 करोड़ रुपये
द केरल स्टोरी – 56.7 करोड़ रुपये