एक और राज्य में बैन हुई ‘द केरल स्टोरी’, जानिए अब किन-किन राज्यों में नहीं देख सकेंगे ये फिल्म

5 मई को रिलीज हुई फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ जबरदस्त विवादों में घिरी हुई है। रिलीज होने से पहले भी फिल्म को लेकर जमकर बवाल मचा था और अब रिलीज के बाद भी कहीं इसके बैन की मांग उठ रही है तो कहीं फिल्म को जमकर सपोर्ट भी मिल रहा है। ‘द केरला स्टोरी’ पर कुछ राज्यों में प्रतिबंध लग चुका है तो कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री करने की बात की जा रही है।

सुदीप्तो सेन के निर्देशन में बनी ‘The Kerala Story’ विवादों के बाद भी सिनेमाघरों में छाई है और लगातार इसकी कमाई में इजाफा हो रहा है। फिल्म ने 3 दिन में 35 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। फिल्म ने 3 दिन में अपनी लागत के करीब कमाई कर ली है ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि आने वाले समय में ‘द केरल स्टोरी’ कमाई के मामले में नए रिकॉर्ड कायम कर सकती है। ओपनिंग डे के मुकाबले फिल्म की कमाई हर नए दिन के साथ बढ़ रही है, अब देखना होगा कि इसे आज यानी सोमवार को कैसा रिस्पॉन्स मिलता है।

मध्यप्रदेश
बीते दिनों रिलीज के बाद ही मध्यप्रदेश में फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया गया था। खुद राज्य के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने शनिवार को ट्वीट कर इसे लेकर अनाउंटसमेंट की थी। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि द केरल स्टोरी एक ऐसी फिल्म है, जिसने आतंकवाद के भयानक सच को उजागर किया है।

उत्तरप्रदेश
मध्यप्रदेश के बाद उत्तर प्रदेश में भी केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग उठने लगी। इस बीच उत्तर प्रदेश में द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने की बात की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने फिल्म को टैक्स फ्री करने के निर्देश जारी करते हुए ट्वीट किया। बताते चलें कि सीएम योगी 12 मई को अपनी पूरी कैबिनेट के साथ लखनऊ में फिल्म देखेंगे।

उत्तराखंड
मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश के बाद अब उत्तराखंड सरकार भी फिल्म द केरल स्टोरी को टैक्स फ्री करने के बारे में विचार कर रही है। सूत्रों की मानें तो कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के साथ सीएम शाम पांच बजे फिल्म देख सकते हैं। वहीं कहा जा रहा है कि सीएम उत्तराखंड में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा कर सकते हैं।

बिहार
हाल ही में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भी बिहार में फिल्म द केरला स्टोरी को टैक्स फ्री करने की मांग की है। उन्होंने लिखा कि फिल्म द केरला स्टोरी को यूपी की तर्ज पर बिहार में टैक्स फ्री किया जाना चाहिए।

तमिलनाडु
यूपी मध्यप्रदेश के इतर तमिलनाडु की बात की जाए तो फिल्म को यहां थिएटर्स में ना दिखाने का फैसला किया गया है। फिल्म को लॉ एंड ऑर्डर पर खतरा बताया गया है। राज्य में कथित तौर पर कई राजनीतिक संगठनों ने थिएटर्स के मालिकों को धमकी भी दी है।

पश्चिम बंगाल
फिल्म द केरला स्टोरी पर पश्चिम बंगाल में बैन लगा दिया गया है। वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि सीएम ममता बनर्जी ने विवादास्पद फिल्म के प्रदर्शन पर तत्काल रोक लगाने का आदेश दिया है। इससे पहले सीएम ने कहा था कि फिल्म में तथ्यों को तोड़ मरोड़कर पेश किया गया है। इसका इरादा सिर्फ केरल को बैन करना है।

फिल्म पर विवाद
फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ पर पिछले लंबे समय से विवाद चल रहा है। कई राज्यों में फिल्म को टैक्स फ्री किया जा रहा है तो कई राज्यों में इसे लेकर जमकर विवाद भी हो रहा है। फिल्म को प्रोपेगेंडा बताने वाले लोगों की मांग है कि इसे पूरी तरह से बायकॉट किया जाए, तो वहीं कई लोग ये भी मान रहे हैं कि फिल्म आतंकवाद की घटिया सच्चाई को उजागर करती है।

अदा शर्मा की चमकी किस्मत
बॉलीवुड में लंबे समय से अदा शर्मा कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी हैं, ऐसे में ‘द केरल स्टोरी’ उनके करियर में अहम साबित होगी। फिल्म में अदा शर्मा ने शालिनी उन्नीकृष्णन का किरदार निभाया है जो कुछ लोगों के बहकावे में आकर मुस्लिम धर्म अपनाती है और शालिनी से फातिमा बन जाती है। फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे मासूम लड़कियों का ब्रेन वॉश किया जाता है और उन्हें धर्मांतरण के लिए उकसाया जाता है। सोशल मीडिया पर फिल्म The Kerala Story को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है।

Exit mobile version