सुप्रीम कोर्ट का फिल्म ‘द केरल स्टोरी’ पर रोक लगाने से इनकार

5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही डायरेक्‍टर सुदीप्‍तो सेन की फिल्‍म ‘द केरल स्‍टोरी’ विवादों में है। इस बीच सुप्रीम कोर्ट ने की रिलीज पर रोक लगाने के अनुरोध वाली याचिका पर सुनवाई से मंगलवार को इनकार कर दिया है।

जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस बीवी नागरत्ना की खंडपीठ ने कहा कि इंटरलोक्यूटरी आवेदन के माध्यम से फिल्म की रिलीज को चुनौती देना उचित उपाय नहीं है। यह आवेदन लंबित रिट याचिका में दायर किया गया, जो अभद्र भाषा के अपराधों के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए दायर की गई थी। वरिष्ठ वकील कपिल सिब्बल और निजाम पाशा से कोर्ट ने कहा, यह फिल्म सर्टिफिकेशन की प्रक्रिया से गुजर चुकी है। हम इसे हेट स्पीच का हिस्सा नहीं मान सकते। आप हाई कोर्ट या फिर कहीं और जा सकते हैं। यहां इसकी तत्काल सुनवाई नहीं होगी और हेट स्पीच के साथ क्लब नहीं किया जाएगा।

पाशा ने कोर्ट से कहा, इस फिल्म के ट्रेलर को यूट्यूब पर 1.6 करोड़ से ज्यादा लोग देख चुके हैं। यह हेटस्पीच का सबसे बुरा उदाहरण है। यह ऑडियो विजुअल प्रोपेगैंडा है। हमने कोई और चारा नहीं देखा तभी शीर्ष न्यायालय में अपील की है। यह फिल्म शुक्रवार को रिलीज होने वाली है।

कोर्ट ने पाशा से कहा, हम इसे हेट स्पीच के साथ नहीं टैग कर सकते। यह आपके अन्य मामलों से बिल्कुल अलग है। आप पहले संबंधित हाई कोर्ट क्यों नहीं जाते? देखिए इसे बोर्ड ने प्रमणित किया है और इसके लिए पूरी प्रक्रिया का पालन किया गया है। कपिल सिब्बल ने कहा कि आप एक बार यूट्यूब ट्रेलर देख लीजिए। हम कल तक एक अलग से याचिका भी फाइल कर देंगे। कोर्ट ने कहा, आप हर मुद्दा यहीं नहीं शुरू कर सकते। आपको हर चीज से राहत दिलाने का यह कोई प्लेटफॉर्म नहीं है।

बता दें कि केरल कांग्रेस ने राज्य सरकार से भी अपील की है कि इस फिल्म को राज्य में दिखाने की इजाजत ना दी जाए। कांग्रेस का कहना है कि इसमें मुस्लिम समुदाय के खिलाफ घृणा फैलाई गई है। रविवार को कांग्रेस नेता शशि थरूर ने भी कहा था कि यह आपके केरल की स्टोरी हो सकती है लेकिन मेरे केरल की स्टोरी बिल्कुल नहीं है।

बता दें कि इस फिल्म को केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) ने 10 कट के साथ ‘ए’ सर्टिफिकेट दे दिया है। बोर्ड की जांच कमेटी ने फिल्म देखने के बाद मेकर्स से इसमें 10 बदलाव करने को कहा था। साथ ही, फिल्म में आंकड़ों के दस्तावेजी प्रमाण भी प्रस्तुत करने को कहा गया था। इस फिल्म के कई डायलॉग और सीन पर सेंसर बोर्ड की कैंची चली है। द केरल स्टोरी 5 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

Exit mobile version