पुताई ठेकेदार की पिटाई से मौत के मामले में वेब सिटी थाना प्रभारी निलंबित

गाजियाबाद। लाल कुआं के मानसरोवर पार्क कॉलोनी निवासी पुताई ठेकेदार प्रेमशंकर मेहतो की दो पुलिसकर्मियों की पिटाई से हुई मौत के आरोप के मामले में वेव सिटी थाना प्रभारी मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है जनवरी में हुई घटना के मामले में थाना प्रभारी ने लापरवाही बरती है।

डीसीपी सिटी निपुण अग्रवाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया कार्य में लापरवाही पाए जाने पर वेब सिटी एसओ मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है। उनके खिलाफ विभागीय जांच के भी आदेश दिए गए हैं। इस मामले में दोनों पुलिसकर्मी प्रेमपाल और नितिन पर गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।

मूलरूप से बिहार के सीतामढ़ी में रीवा थाने के गांव गुलाकीपुर खैरवा के मूल निवासी प्रेम शंकर मेहतो (55) लालकुआं चौकी क्षेत्र की मानसरोवर पार्क कालोनी में रहते थे और रंगाई-पुताई की ठेकेदारी करते थे। प्रेम शंकर ने एक साल पहले पड़ोस में रहने वाले पुलिसकर्मी प्रेमपाल और नितिन के घर पुताई की थी। हेड कांस्टेबल प्रेमपाल हापुड़ कोतवाली और कांस्टेबल नितिन इंदिरापुरम में डायल-112 पीआरवी पर तैनात है। प्रेमपाल पर 20 हजार रुपये और नितिन पर उनके 15 हजार रुपये बकाया थे। प्रेम शंकर 5 जनवरी को प्रेमपाल व नितिन के घर पैसे मांगने पहुंचे तो दोनों ने उनसे मारपीट की। 6 जनवरी को लाल कुआं चौकी पर प्रेम शंकर शिकायत लेकर पहुंचे तो पुलिसकर्मियों ने अनसुना कर दिया।

पिटाई से फट गई थी दिमाग की नस?
आरोपित पुलिसकर्मियों को इस बारे में पता चला तो दोनों प्रेम शंकर के घर पहुंचे और बुरी तरह पीटा, जिसके बाद वह बीमार रहने लगे थे। 18 फरवरी को प्रेम शंकर की तबीयत अचानक बिगड़ी, तबियत बिगड़ने के बाद उन्हें दिल्ली के जनकपुरी में स्थित एक अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि उनके दिमाग की नस फटी हुई है। इसके बाद उन्हें घर लाया गया, जहां एक मार्च को उनकी मौत हो गई। प्रेम शंकर के पुत्र कृष्णा ने दोनों आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

Exit mobile version