कॉन्सर्ट के दौरान सोनू निगम के साथ धक्कामुक्की, शिवसेना विधायक के बेटे पर केस दर्ज

मुंबई। मुंबई के चेंबूर इलाके में लाइव कंसर्ट के दौरान सिंगर सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की की गई। आरोप उद्धव गुट के विधायक प्रकाश फटरपेकर के बेटे पर लगा है। घटना के बाद पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। हालांकि पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई गिरफ्तारी नहीं की है।

सोनू निगम सोमवार को चेंबूर इलाके में अपनी टीम के साथ लाइव कॉन्सर्ट में परफॉर्म कर रहे थे। आरोप है कि तभी स्थानीय विधायक सोनू निगम की टीम मैनेजर सायरा के साथ बदतमीजी करने लगा। विधायक का बेटा सेल्फी लेने के लिए स्टेज पर चढ़ गया और सिंगर की मैनेजर को वहां से हटने के लिए कहने लगा। वहीं जब सोनू निगम स्टेज से नीचे उतरने लगे तो पहले तो उसने उनके बॉडीगार्ड रब्बानी को धक्का दिया और फिर सिंगर को। इस चक्कर में रब्बानी को कई चोटें आईं।

सोनू निगम ने बताया पूरा वाकया
इस मामले में सोनू निगम ने एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘कॉन्सर्ट के बाद मैं स्टेज से नीचे उतर रही थी कि एक आदमी ने मुझे पकड़ लिया। फिर उसने हरि और रब्बानी को धक्का दिया जो मुझे बचाने आए थे। फिर मैं सीढ़ियों पर गिर पड़ा। अगर लोहे की कुछ छड़ें पड़ी होतीं तो आज रब्बानी की मौत हो सकती थी। उन्हें इस तरह से धक्का दिया गया… आप वीडियो में देख सकते हैं… यहां तक कि मैं भी गिरने वाला था।’

सोनू निगम ने इस मामले में उन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई, जिन्होंने उन्हें धक्का दिया था। इस पर वह बोले, ‘मैंने शिकायत इसलिए दर्ज करवाई ताकि लोग समझें और सोच सकें कि जबरदस्ती सेल्फी या तस्वीर क्लिक करने के क्या परिणाम हो सकते हैं। जब वो जबरदस्ती ऐसा कुछ करने की कोशिश करते हैं तो हंगामा होता है, धक्का मुक्की होती है। लोगों का अहंकार बाहर निकलता है।’

देर रात थाने पहुंचे सिंगर और विधायक प्रकाश फटेरपेकर
वहीं पुलिस ने बताया कि सिंगर सोनू निगम की शिकायत के आधार पर आईपीसी की धारा 323, 341 और धारा 337 के तहत मामला दर्ज किया गया है और जांच शुरू कर दी गई है। सोमवार देर रात सोनू निगम शिकायत दर्ज करवाने चेंबूर थाने पहुंचे। उनके कुछ देर बाद ही विधायक प्रकाश फटेरपेकर भी थाने पहुंचे। सोनू निगम की शिकायत के आधार पर विधायक प्रकाश फटेरपेकर के बेटे के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली गई।

DCP बोले- हम जांच कर रहे
DCP राजपूत ने कहा, ‘मैंने सोनू निगम से बात की है। अब तक हमें ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है जिससे यह पता लगाया जा सके कि वाकई आरोपी सेल्फी लेना चाहता था या कोई और वजह है। हम कारण का पता लगाने के लिए जांच कर रहे हैं।’

सोनू निगम पर हमले का वीडियो वायरल
सोनू निगम पर हमले का वीडियो एक यूजर ने ट्विटर पर शेयर किया। वीडियो में साफ नजर आ रहा है कि जब सोनू निगम स्टेज से नीचे उतर रहे हैं तो कुछ लोग उन्हें धक्का दे रहे हैं। इनमें से एक स्टेज से नीचे गिर गया। यह वीडियो तुरंत ही वायरल हो गया। वहीं सोनू निगम के बॉडीगार्ड और दोस्त-हरि और रब्बानी को तुरंत ही अस्पताल में भर्ती करवाया गया।

Exit mobile version