मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी की पर्सनल लाइफ में कुछ भी ठीक नहीं चल रहा है। आलिया ने नवाजुद्दीन और उनकी मां पर गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके बाद अब आलिया ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। आलिया ने इस पोस्ट में एक्टर पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं।
आलिया ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो और कुछ तस्वीरें पोस्ट करते हुए लिखा, ‘मुझे अपने 18 साल एक ऐसे शख्स को देने का अफसोस है, जिसकी नजरों में मेरी कोई कीमत नहीं है। सबसे पहले मैं उनसे 2004 में मिली थी और हम दोनों एकता नगर, चारकोप, म्हाडा, मुंबई में रहने के दौरान लिव-इन रिलेशनशिप में आ गए थे। मैं नवाज और उनके भाई शमसुद्दीन सिद्दीकी एक कमरे में रहते थे, जहां हमने अपने रिश्ते की शुरुआत की थी और हम साथ में बहुत खुशी से रह रहे थे। मुझे विश्वास था कि वह मुझसे प्यार करते हैं और मुझे हमेशा खुश रखेंगे।’
आलिया ने पोस्ट में आगे लिखा, ‘हमने साल 2010 में शादी कर ली और एक साल बाद मैंने बच्चे को जन्म दिया। बच्चे की डिलीवरी के वक्त मैंने अपनी मां द्वारा दिए गए फ्लैट को बेच दिया और उसी पैसे से नवाज को एक कार गिफ्ट की, ताकि वह बस से यात्रा न करें। अब इतने साल बाद वह पूरी तरह से बदल गया है। उसने हमेशा अपनी एक्स गर्लफ्रेंड अपनी एक्स पत्नी का अपमान किया और अब मेरा अपमान कर रहा है। साथ ही, अपने बच्चों को भी निशाना बना रहा है। अगर मुझे पता होता कि भविष्य में मुझे इस दर्द से गुजरना पड़ेगा। यह दर्द मैं पिछले 12 साल से झेल रही हूं तो मैं किसी ऐसे व्यक्ति के साथ जाना पसंद करती, जिसके पास पैसा थोड़ा हो, लेकिन अपनी पत्नी की इज्जत करता हो।’
आलिया ने आगे लिखा, ‘इस संदेश का मेरा एकमात्र उद्देश्य सभी को यह दिखाना है कि यह आदमी इतना नीचे गिरा हुआ है और मैं इसका असली रंग सबको दिखाना चाहती हूं। धोखेबाज इंसान किसी भी जात का हो सकता है और जिसकी परवरिश अच्छी होगी, वह कभी भी धोखा नहीं देगा। इसलिए मैं सभी से अनुरोध करती हूं कि वह किसी व्यक्ति के धर्म पर न जाएं।’
आपको बता दें कि नवाजुद्दीन के वकील ने दावा किया कि आलिया ने अपने पहले पति विनय भार्गव से अब तक तलाक नहीं लिया है। वहीं, आलिया ने कहा कि उसे घर पर परेशान किया जा रहा था। उसे बाथरूम बंद कर दिया गया था और खाना नहीं दिया जाता था। आलिया के वकील ने भी दावा किया कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी उनका फोन नहीं उठा रहे हैं। वकील ने नवाजुद्दीन और उनकी फैमिली पर आलिया को प्रताड़ित करने जैसे गंभीर आरोप लगाए।
मां ने किया दावा आलिया नहीं है नवाजुद्दीन की पत्नी
बीते दिनों नवाजुद्दीन की पत्नी और उनकी मां मेहरूनिसा के बीच संपत्ति को लेकर काफी विवाद हुआ था। जिसके बाद नवाजुद्दीन की मां मेहरूनिसा ने आलिया के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसके बाद मुंबई पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए थाने बुलाया था। इसके अलावा नवाजुद्दीन की मां मेहरूनिसा ने यह भी शिकायत में कहा था कि आलिया अभिनेता की पत्नी नहीं है। जिसके बाद एक्टर की पत्नी ने परिवार पर घरेलू हिंसा जैसे गंभीर आरोप लगाए थे। उनकी यह शिकायत धारा 509 के तहत और धारा 498ए के तहत दर्ज हुई थी। खबरों के अनुसार अब मुंबई की अंधेरी कोर्ट ने आलिया की इस शिकायत पर नवाज को नोटिस जारी किया है। वहीं इस मामले पर आलिया के वकील ने भी आरोप लगाया था कि नवाजुद्दीन सिद्दीकी और उनका परिवार आलिया को खाना, बेड, नहाने के लिए बाथरूम प्रयोग नहीं करने दे रहे हैं। साथ ही वकील ने ये भी बताया कि आलिया को घर से निकालने की भी कोशिश की जा रही है।