गाजियाबाद की एलिवेटेड रोड पर युवती को रील बनाना पड़ा भारी, कटा 17 हजार का चालान

गाजियाबाद। साहिबाबाद कोतवाली क्षेत्र में एलिवेटेड रोड में एक लड़की को कार रोककर दिलकश अदाएं बिखरते हुए रील बनाना भारी पड़ गया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद गाजियाबाद पुलिस ने कार मालिक का 17 हजार रुपए का चालान काट दिया है, वहीं उसके खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया गया है।

रविवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ। वीडियो में एक युवती लाल रंग की कार के साथ खड़ी दिखाई दी। इतना ही नहीं, लड़की फिल्मी गाने पर अदाएं दिखाते हुए रील्स बना रही है। वीडियो में लाल रंग की स्विफ्ट कार एलिवेटेड रोड पर खड़ी है। इस कार के आगे एक युवती रोड पर खड़ी है। वो ‘कभी शरमाएगी, कभी घबराएगी, कभी तो आएगी’ गाने पर रील्स बना रही है।

एडीसीपी ट्रैफिक रामानंद कुशवाहा ने बताया कि यातायात नियमों के उल्लंघन के तहत गाड़ी का चालान किया गया है। साथ ही एलिवेटिड हाईवे पर गाड़ी रोककर वीडियो बनाना अपराध है। बताया गया है कि वीडियो वायरल होने के एक घंटे ही यह कार्रवाई की गई है। यातायात पुलिस ने उसका 17 हजार रुपये का चालान काटा। मोटर व्हीकल एक्ट में कार्रवाई की गई है।

Exit mobile version