अनुराग कश्यप पर भड़के अभय देओल, बताया जहरीला और झूठा इंसान

मुंबई। फिल्म अभिनेता अभय देओल ने अनुराग कश्यप के लगाए आरोपों पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने उन्हें झूठा और जहरीला बताया है। एक इंटरव्यू में एक्टर ने अपनी जीवनी और परिवार और अपने अनुभवों को शेयर किया। ऐसे ही एक इंटरव्यू में उन्होंने अपने पिछली फिल्मों के बारे में कुछ बातें शेयर की। उन्होंने करीब ढाई साल पहले अनुराग कश्यप द्वारा लगाए गए आरोपों पर भी चुप्पी तोड़ी।

अनुराग कश्यप ने अभय देओल पर आरोप लगाया था कि फिल्म देव डी के सेट पर उनका बर्ताव ठीक नहीं था। सन 2020 में दिए एक इंटरव्यू में अनुराग कश्यप ने कहा कि अभय देओल के साथ काम करना बहुत ही दर्दनाक अनुभव रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि अभय देओल आर्टिस्टिक फिल्मों के अलावा मेनस्ट्रिम फिल्में भी करना चाहते थे। वे ‘देओल’ होने का फायदा लेना चाहते थे और फिल्म की शूट के दौरान फाइव स्टार होटल में रहते थे जबकि, पूरा क्रू पहाड़गंज में रहता था ताकि टाइट बजट में फिल्म को सूट कर सके। उन्होंने यह भी कहा कि इसी के कारण कई निर्देशकों ने उनसे दूरी बना ली।

इस बारे में बात करते हुए अभय देओल ने कहा है, ‘अनुराग कश्यप ने सार्वजनिक तौर पर मेरे बारे में बहुत झूठ फैलाया है। पहला झूठ यह है कि मैंने फाइव स्टार होटल रूम मांगा था और वह भी देव डी के शूट के दौरान। जबकि, इसके ठीक विपरीत हुआ था। वह मुझे कह रहे थे कि आप देओल हो आपको फाइव स्टार होटल में ही रहना चाहिए लेकिन उन्होंने पत्रकारों से झूठ बोला।’

अभय देओल आगे कहते हैं कि अनुराग कश्यप ने उन्हें बहुत कुछ सिखाया है। इसके चलते उन्होंने ऐसे जहरीले लोगों से दूर रहने का निर्णय लिया जो अपने आपको फिल्ममेकर बताते हैं लेकिन झूठे और जहरीले होते हैं। वे कहते है, ‘मैंने कई लोगों को उनके बारे में चेताया भी है।’

अभय देओल ने यह भी खुलासा किया कि अनुराग कश्यप द्वारा उनके बारे में “बकवास” कहने के बाद, अनुराग ने उन्हें माफी संदेश भी भेजे थे। अभय ने कहा, “वह हर समय ऐसा करता है। वह ऐसा ही है, ‘तुम मुझ पर चिल्लाना चाहते हो, मुझ पर चिल्लाना चाहते हो ऐसे लोगों को उकसाता है…’ और मैं ऐसा हूं की में इन बातों पर ध्यान नहीं देता, ‘मुझे परवाह नहीं है। अभय अनुराग को तंज कस्ते हुए कहते हैं कि 12 साल हो गए हैं तुम अभी भी डॉन हो। मेरे दिमाग में मत घूंसो, अब इन सबसे छुटकारा पाओ। अभय आगे बताते हैं कि अनुराग ने अपने इंटरव्यू के बाद मुझसे कहा, ‘मुझे खेद है कि मैंने वह सब कहा मेरा दिन खराब था।’ तब मैंने अनुराग से कहा था कि मैंने उन्हें माफ कर दिया है। मेरा अनुराग के लिए कभी कोई व्यक्तिगत एजेंडा नहीं था। अगर वह सार्वजनिक नहीं होता तो मैं होता वहां, पर मैंने कभी उनका नाम नहीं लिया होता या उन बातों को नहीं कहा होता।”

Exit mobile version