नई दिल्ली। चीन समेत दुनियाभर में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। क्रिसमस और न्यू ईयर के जश्न के बाद जापान, अमेरिका, दक्षिण कोरिया और ब्राजील में भी कोरोना बेलगाम हो गया है। इस बीच सोशल मीडिया में पूरे देश में जल्द ही लॉकडाउन लगाने का दावा किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर एक खबर बहुत तेजी से वायरल हो रही है। जिसमें दावा किया जा रहा है कि कोविड-19 के कारण देश में लॉकडाउन लगेगा। साथ ही स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे। इस दावे के साथ सोशल मीडिया पर खबरें को शेयर किया जा रहा है। पोस्ट वायरल होने पर पीआईबी ने इसका फैक्ट चेक। पीआईबी के फैक्ट चेक में यह दावा पूरी तरह से गलत है। उन्होंने कहा कि ये सभी दावे फर्जी हैं।
सोशल मीडिया पर कई खबरों को शेयर करते हुए दावा किया जा रहा है कि #Covid19 के कारण देश में लॉकडाउन लगेगा और स्कूल/कॉलेज बंद रहेंगे। #PIBFactCheck
✅ ये सभी दावे फ़र्ज़ी हैं।
✅ कोविड से जुड़ी ऐसी किसी भी जानकारी को शेयर करने से पहले #FactCheck अवश्य करें। pic.twitter.com/jLcIeI9pBn
— PIB Fact Check (@PIBFactCheck) January 4, 2023
पीआईबी ने दी ये सलाह
पीआईबी ने अपने फैक्ट चेक में स्पष्ट किया कि कोविड से जुड़ी ऐसी कोई भी जानकारी शेयर नहीं की गई है। भारत सरकार की तरफ से इसको लेकर कोई गाइडलाइंस जारी नहीं किए गए हैं। सोशल मीडिया पर ये सभी दावे गलत और फर्जी है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसी कोई भी जानकारी शेयर करने से पहले फैक्ट चेक अवश्य कर लें।
बता दें कि दुनिया के कई देशों में कोरोना के मामले में काफी बढ़ोतरी हुई है। जिससे भारत की भी चिंता बढ़ गई है। केंद्र सरकार ने कोरोना टेस्ट और टीकाकरण को और अधिक बढ़ाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही विदेश से आने वाले यात्रियों की एयरपोर्ट पर कोरोना टेस्ट अनिवार्य कर दिए हैं। कोरोना के नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है। लेकिन लॉकडाउन और स्कूल-कॉलेज बंद संबंधी कोई भी जानकारी साझा नहीं की गई है।