दिल्ली। दिग्गज फिल्म अभिनेता मनोज बाजपेयी की मां गीता देवी का निधन हो गया है। गीता देवी ने दिल्ली के एक अस्पताल में अपनी अंतिम सांस ली। पिछले साल ही मनोज बाजपेयी के पिता राधाकांत बाजपेयी का भी निधन हो गया था और अब उन्होंने मां को खो दिया।
मनोज बाजपेयी की मां दिल्ली के वसुंधरा एनक्लेव स्थित धर्मशिला कैंसर हॉस्पिटल में भर्ती थीं और गुरुवार सुबह उन्होंने 80 वर्ष की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। मनोज बाजपेयी के स्पोक्सपर्सन ने इंडियनएक्सप्रेस से बातचीत में इस खबर की पुष्टि करते हुए कहा, ‘सर की मां का दिल्ली के अस्पताल में करीब एक हफ्ते से भर्ती थीं और आज सुबह उनका निधन हो गया है।’
रिपोर्ट्स के मुताबिक मनोज बाजपेयी की मां गीता देवी के स्वास्थ्य में सुधार था और वो पहले से बेहतर थीं। लेकिन बीती रात उनकी हालत बिगड़ गई और आज सुबह उनका देहांत हो गया। प्रवक्ता ने कहा कि मनोज बाजपेयी अपनी मां के अंतिम समय में उनके साथ थे। ‘गैंग्स ऑफ वासेपुर’ के अभिनेता के प्रशंसकों ने इस खबर के टूटने के बाद सोशल मीडिया पर अपनी हार्दिक संवेदना व्यक्त की।