गाजियाबाद। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कविनगर रामलीला मैदान में आयोजित प्रबुद्ध सम्मेलन में पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि वंशवाद और जाति के नाम पर राज्य को विभाजित करने की आदत रखने वालों को अगर फिर से मौका दिया जाए तो वह फिर से वैसा ही करेंगे। मुख्यमंत्री ने यहां 878 करोड़ की 755 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास कर जनता को सौगात दी।
‘प्रबुद्धजन सम्मेलन’ मंगलवार को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गाजियाबाद के जनप्रतिनिधियों की सराहना करते हुए कहा कि हर जनप्रतिनिधि से सरकार की योजनाओं का लाभ जनता तक पहुंचाने में पूरा योगदान दिया है। गाजियाबाद को बेहतर गाजियाबाद बनाने में न सिर्फ जनप्रतिनिधि बल्कि हर नागरिक ने योगदान दिया है। उन्होंने कहा कि बुलेट ट्रेन बन जाने से प्रदेश में विकास दिखता है और बुलेट ट्रेन की स्पीड को बनाने के लिए आप सबका आशीर्वाद भारतीय जनता पार्टी को चाहिए।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गाजियाबाद भी पहले गुंडागर्दी के लिए ही बदनाम था। पांच बार सांसद रहने के बावजूद गाजियाबाद के नाम पर डर लगता था। यहां किसी कार्यक्रम में आने पर कई बार सोचना पड़ता था। लेकिन, आज हालात बदल चुके हैं। गाजियाबाद ने 2022 के भारत सरकार के स्वच्छता सर्वेक्षण में प्रदेश में पहले और देश में 12वें नंबर पर रहकर मान बढ़ाया है। प्रधानमंत्री और प्रदेश सरकार के सरंक्षण में गाजियाबाद नए प्रतिमान स्थापित कर रहा है। आज देश का पहला 14 लेन का राष्ट्रीय राजमार्ग गाजियाबाद में है। पहली रैपिड रेल यहां है। अपना एयरपोर्ट है। आप लोग ठान लेंगे तो डबल इंजन की सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाएगी।
सीएम योगी ने कहा, ”2017 से पहले पूरे पश्चिमी यूपी में स्थिति खराब थी। व्यापारी और महिलाएं असुरक्षित रहते थे। पेशेवर अपराधी और माफिया संगठित अपराध करते थे और आम लोगों का जीवन खराब करते थे। कोई भी उद्यमी राज्य में निवेश नहीं करना चाहता था। लेकिन पिछले पांच वर्षों में स्थिति बदल गई है। राज्य में अब कंपनियां निवेश कर रही हैं। अब लोगों को न केवल व्यापार करने में आसानी के लिए बल्कि व्यापार शुरू करने में आसानी हो रही है। राज्य में एक बेहतर माहौल विकसित किया गया है।”
उन्होंने कहा, ”जो परिवारवाद और जातिवाद के नाम पर राज्य को बांटते थे, उन्होंने सामाजिक ताने-बाने को तोड़ने का काम किया, उनकी आदतें आज भी नहीं गई हैं।’ जब वे सत्ता में थे, उन्होंने गैंगस्टरों और माफियाओं को बचाते और प्रोत्साहित करते हुए अराजकता फैलाई। हम उन्हें फिर से अवसर नहीं देना चाहते हैं।”
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश देश की सबसे बड़ी संभावनाओं का प्रदेश है। हमारे पास सबसे ज्यादा प्रतिभाशाली युवा हैं। इसको मौका मिला है तो उसने प्रदेश की तरक्की में अपना योगदान दिया है। प्रदेश की नई तस्वीर सबके सामने हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि मंगलवार को ग्लोबल इनवेस्टर सम्मिट के लिए दिल्ली में हुए कर्टन रेजर के दौरान 20 देशों के राजदूत और प्रतिनिधि मौजूद रहे। उन्होंने उत्तर प्रदेश में निवेश करने की इच्छा जताई है।
निकायों में भाजपा आई तो बनेगी ट्रिपल इंजन की सरकार
मुख्यमंत्री ने 755 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करते हुए कहा कि गाजियाबाद को और विकसित बनाना है तो यहां के लोगों का योगदान जरूरी है। नगर निकायों में भाजपा रहेगी तो डबल इंजन की सरकार ट्रिपल इंजन की सरकार बन जाएगी।